WWE Survivor Series 2020 अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी में कई शानदार मैच देखने को मिले और साथ ही द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल के दौरान फैंस काफी भावुक हो गए। Survivor Series 2020 में WWE के दोनों ब्रांडस अपना वर्चस्व कायम करने उतरे थे और इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि इस ब्रांड बैटल में किस ब्रांड की जीत हुई।ये भी पढ़ें: Survivor Series में रोमन रेंस द्वारा चीटिंग करके मैच जीतने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़6- Survivor Series 2020: टीम Raw vs टीम SmackDown (5-ऑन-5 मेंस एलिमिनेशन मैच)"For the greater good."@WWERollins just sacrificed himself to be the first man ELIMINATED for #TeamSmackDown! #SurvivorSeries pic.twitter.com/aeMEoMSyM4— WWE (@WWE) November 23, 2020Survivor Series 2020 में शानदार मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में Raw की टीम पूरी तरह टीम SmackDown पर भारी रही और आपको बता दें, Raw की टीम ने इस मैच में टीम SmackDown को क्लीन स्वीप कर दिया। हालांकि, SmackDown की हार का सबसे प्रमुख कारण सैथ राॅलिंस बने जिन्होंने अपने टीम को जीत दिलाने के बजाए खुद को ही एलिमिनेट करा दिया।विजेता: टीम Raw (Raw 1-0 SmackDown)5- Survivor Series 2020: Raw टैग टीम चैपियंस न्यू डे vs SmackDown टैग टीम चैपियंस द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (चैंपियन vs चैंपियन)Trouble in Paradise ... TO @TrueKofi?!#SurvivorSeries @MontezFordWWE pic.twitter.com/TfnKyNkodr— WWE Universe (@WWEUniverse) November 23, 2020बिग ई ने अलग ब्रांड में होने के बावजूद इस मैच में न्यू डे के साथ एंट्री की और जब मैच शुरू हुआ तो स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने न्यू डे के ऊपर अपना दबदबा बनाने की कोशिश की। दोनों ही टीम्स की ओर से इस मैच में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा था और दोनों ही टीम्स हारने को तैयार नही थी। आखिर में, स्ट्रीट प्रॉफिट्स, जेवियर वुड्स को अपना मूव देकर मैच जीतने में सफल रहे।विजेता: द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (Raw 1-1 SmackDown)4- Survivor Series 2020: यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले vs आईसी चैंपियन सैमी जेन (चैंपियन vs चैंपियन)Nowhere to run, nowhere to hide.#SurvivorSeries @SamiZayn pic.twitter.com/sRb4hVsGsl— WWE Universe (@WWEUniverse) November 23, 2020SmackDown सुपरस्टार सैमी जेन ने इस मैच में चालाकी से Raw सुपरस्टार पर दवाब बनाने की कोशिश की लेकिन लैश्ले के ताकत के आगे वह कहीं भी नहीं टिक पाए। इस मैच में ज्यादातर वक्त लैश्ले का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने आखिर में अपना सबमिशन मूव लैश्ले लॉक लगाते हुए यह मैच जीतकर रेड ब्रांड को एक और जीत दिला दी।विजेता- बॉबी लैश्ले (Raw 2-1 SmackDown)