Survivor Series की शुरुआत में मेंस एलिमिनेशन मैच का आयोजन किया गया था। हर कोई इस मैच के लिए उत्साहित था क्योंकि इस बार की टीम में स्टार पर पावर की कमी थी। टीम Raw ने SmackDown पर शानदार जीत दर्ज की। टीम Raw में एजे स्टाइल्स, शेमस, कीथ ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिडल मौजूद थे। इसके अलावा जे उसो, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, किंग कॉर्बिन और ओटिस ने टीम SmackDown का नेतृत्व किया।Survivor Series में मेंस एलिमिनेशन मैचRaw और SmackDown के बीच एलिमिनेशन मैच की शुरुआत एजे स्टाइल्स और जे उसो ने की थी। मैच काफी अच्छे से आगे बढ़ रहा था लेकिन सैथ रॉलिंस ने अचानक से टैग की मांग की।वो रिंग में शेमस के खिलाफ आए और अचानक से घुटनों पर बैठ गए। साथ ही उन्होंने हार मान ली और शेमस ने फिर अपना फिनिशर लगाकर उन्हें एलिमिनेट किया। इसके साथ ही Survivor Series का पहला एलिमिनेशन देखने को मिला। टीम SmackDown के सदस्य यह देखकर पूरी तरह चौंक गए थे।LET'S GOOOOOOOOOOO!#SurvivorSeries @RealKeithLee @otiswwe pic.twitter.com/FbFL4pyJLz— WWE Universe (@WWEUniverse) November 23, 2020मैच आगे बढ़ा और एक समय आया जब केविन ओवेंस ने अपने स्टनर की बारिश कर दी। इस दौरान एजे स्टाइल्स ने फिनोमिनल फोरआर्म लगाकर ओवेंस को धराशाई किया। साथ ही दूसरा एलिमिनेशन देखने को मिला। इसी दौरान किंग कॉर्बिन ने टैग लिया और वो एजे स्टाइल्स को एलिमिनेट करने के करीब थे।इस दौरान रिडल ने किंग कॉर्बिन पर अपने शानदार मूव से हमला किया और पिन करके उन्हें एलिमिनेट किया। ओटिस ने इसके बाद शानदार प्रदर्शन किया लेकिन रिडल की इंटरफेरेंस हुई और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इसका फायदा उठाकर ओटिस को एलिमिनेट किया। अंत में जाकर 5 ऑन 1 की परिस्थिति बन गयी थी।Jey Uso vs. The World (2020)#SurvivorSeries @WWEUsos pic.twitter.com/Op56XohjHT— WWE (@WWE) November 23, 2020जे उसो लंबे समय तक अकेले ही लड़ते रहे। इसके बावजूद अंत में वो एजे स्टाइल्स को टॉप रोप से स्प्लैश लगाने वाले थे लेकिन कीथ ली ने पहले से ही टैग ले लिया था। उन्होंने रिंग में आकर उसो पर स्पिरिट बॉम्ब लगाया और जीत दर्ज की। टीम SmackDown की Survivor Series में काफी बुरी तरह हार हुई वहीं Raw ने प्रभावित किया।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series रिजल्ट्स LIVE: 22 नवंबर, 2020