WWE ने Survivor Series में द अंडरटेकर का फेयरवेल बुक किया था। हर कोई इस सैगमेंट का इंतजार कर रहा था और कर के फेयरवेल को देखकर फैंस जरूर भावुक हुए होंगे। 30 सालों तक WWE में काम करने के बाद आखिर टेकर ने WWE को अलविदा कहा। अंडरटेकर का फेयरवेल जरूर पहले से तय कर दिया गया था।इसके बावजूद लग रहा था कि ऐसा होना मुश्किल है। अंडरटेकर ने फिर भी अब पूरी तरह रिटायर होने का निर्णय ले लिया था और फैंस इस चीज़ को देखकर काफी भावुक हो गए थे। फैंस ने ट्विटर पर ढेरों प्रतिक्रियाएं दी और टेकर को धन्यवाद कहा।WWE Survivor Series में द अंडरटेकर के फेयरवेल को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:If you’re not crying. You’re too young to understand #farewelltaker #SurvivorSeries pic.twitter.com/oeksKS4zga— Jessie Wolfe (@jessi_m_wolf) November 23, 2020(अगर आप रो नहीं रहे हैं तो आप ये समझने के लिए काफी छोटे हैं।)ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series रिजल्ट्स LIVE: 22 नवंबर, 2020I've already stated that Undertaker is my favorite wrestler of all time. I first started watching in 2007 and he was the first wrestler that caught my eye for obvious reasons. I don't mind American Badass, but Deadman will always be my favorite. #FarewellTaker #SurvivorSeries— Anthony (@anthonykmart) November 23, 2020(मैंने पहले ही कहा है कि अंडरटेकर मेरे पसंदीदा रेसलर है। मैंने 2007 में देखना शुरू किया था और वो पहले ऐसे रेसलर थे जिन्होंने मेरा कुछ कारणों की वजह से ध्यान खींचा था। मैं अमेरिकन बैडएस की परवाह नहीं करता लेकिन डेडमैन हमेशा मेरे पसंदीदा रहेंगे।)The Undertaker made his WWE Debut at Survivor Series 1990 on November 22 1990 #OnThisDay 30 Years Ago. For all of the matches, moments, and memories you've given us over the last 3 decades Thank You Phenom. #ThankYouTaker #Undertaker30 #SurvivorSeries— Simon Your Captain Speaking and Uplifting Others. (@SimonTheCaptain) November 23, 2020(द अंडरटेकर ने Survivor Series 1990 में डेब्यू किया था। आज उन्हें 30 साल हो गए हैं। पिछले 3 दशकों के सभी मुकाबलों, मोमेंट्स और यादों के लिए फिनोम को धन्यवाद।)ये भी पढ़ें:- Survivor Series 2020: एलिमिनेशन मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत, दो सुपरस्टार्स के एक साथ बाहर होने से 35 साल के रेसलर को जबरदस्त फायदाIt was a long farewell but still very cool. I loved the Paul Bear hologram. Gave me goose bumps. Farewell Undertaker. Your a legend. #smackdown #FarewellTaker#SurvivorSeries— SLICK 007 (@darrenblake2099) November 23, 2020(ये काफी लंबा फेयरवेल था लेकिन शानदार था। मुझे पॉल बेयर का होलोग्राम पसंद आया। इसने मुझे गूसबम्प्स दे दिए। अंडरटेकर का फेयरवेल हुआ। आप लैजेंड हो।)@WWE we will miss you so dearly Undertaker!! 🥺🥺🥺🥺🥺🥺😢😢😭💔 #ThankYouTaker #SurvivorSeries— Cashy Cash😎💯 (@MakleAnwar) November 23, 2020(WWE आपको काफी ज्यादा याद करेगा अंडरटेकर!!)There is only one @undertaker.#SurvivorSeries #FarewellTaker #Undertaker30 pic.twitter.com/TYSh3zTgK8— Armaan Sahil(OFFLINE) (@i__IAS) November 23, 2020(यहां सिर्फ एक ही अंडरटेकर है।)I was 13 when I saw @undertaker debut at #SurvivorSeries At 43, I'm happy to see him walk away.— Jim (@JimJim2024) November 23, 2020(जब अंडरटेकर ने Survivor Series में डेब्यू किया था तो मैं 13 साल का था। 43 की उम्र में मैं उन्हें रिटायर होते हुए देखकर खुश हूँ।)#ThankYouTaker @undertaker thank you for all the wonderful wonderful memories. Indeed the greatest of all time. #SurvivorSeries— Jibin Jose Mathew (@urstruly_jibin) November 23, 2020(शानदार यादों के लिए धन्यवाद अंडरटेकर। आप ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम है।)ये भी पढ़ें:- Survivor Series 2020: सैथ रॉलिंस ने धोखा देते हुए सभी को चौंकाया, मेंस एलिमिनेशन मैच में SmackDown की शर्मनाक हार