सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) WWE के साल के टॉप 4 पीपीवी में से एक हैं और यह सबसे ज्यादा खास इसलिए भी है, क्योंकि यह एक मात्र पीपीवी है जिसमें WWE के दोनों ब्रांड SmackDown) एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं। Survivor Series इस साल 22 नवंबर (भारत में 23 नवंबर) को लाइव आने वाला है।WWE ने हैल इन ए सैल के बाद ही Survivor Series की बुकिंग की शुरुआत कर दी है और कई जबरदस्त मैचों का ऐलान भी कर दिया है। इसमें सबसे मुख्य है कि कई चैंपियन vs चैंपियन मैचों का ऐलान भी हो गया है।यह भी पढ़ें: Survivor Series के लिए रोमन रेंस के मैच का हुआ ऐलान, पुराने दुश्मन से होगा खतरनाक मुकाबलाअभी तक जिन मैचों का ऐलान किया गया है, उसमें सबसे ज्यादा मुख्य WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बीच होने वाला मैच है। इसके अलावा यूएस चैंपियन का मुकाबला आईसी चैंपियन, रॉ टैग टीम चैंपियंस का मुकाबला स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस से होगा। रॉ विमेंस चैंपियंस का मुकाबला स्मैकडाउन विमेंस चैंपियंस से होगा।हर साल Survivor Series में सबसे ज्यादा फेमस 5 ऑन 5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच होता है। इसके लिए Raw और SmackDown की मेंस और विमेंस टीम के सभी मेंबर्स के नाम का ऐलान किया जा चुका है। Survivor Series 2020 का मैच कार्ड इस प्रकार है: 1- रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच2- साशा बैंक्स (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच3- सैमी जेन (आईसी चैंपियन) vs बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच 4- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन) vs द न्यू डे (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच 5- जे उसो, केविन ओवेंस, किंग कॉर्बिन, ओटिस और सैथ रॉलिंस (SmackDown मेंस टीम) vs एजे स्टाइल्स, कीथ ली, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Raw मेंस टीम) - 5 ऑन 5 मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच6- बियांका ब्लेयर, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, बेली और नटालिया (SmackDown विमेंस टीम) vs नाया जैक्स, शायना बैजलर, लाना, लेसी इवांस और पेयटन रॉयस (Raw विमेंस टीम) - 5 ऑन 5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच 7- Raw और SmackDown ब्रांड के बीच बैटल ऱॉयल (किक-ऑफ शो)#SurvivorSeries already looking 🔥🔴 #WWEChampion @RandyOrton vs. #UniversalChampion @WWERomanReigns 🔵 #SmackDown #WomensChampion @SashaBanksWWE vs. #WWERaw #WomensChampion @WWEAsuka 🔴 #WWERaw #TagTeamChampions #TheNewDay vs. #SmackDown #TagTeamChampions #StreetProfits pic.twitter.com/UZjIdl7jEc— WWE (@WWE) October 27, 2020यह भी पढ़ें: 4 कारणों से रोमन रेंस और जे उसो के बीच WWE में एक और मैच होना चाहिएयह बात भी ध्यान रखनी चाहिए Survivor Series पीपीवी को अंडरटकर की 30वीं सालगिरह के तौर पर सेलिब्रेट किया जाएगा। WWE ने अब इस बात का ऐलान कर दिया है कि इस साल Survivor Series में द अंडरटेकर का फेयरवेल होगा।The @undertaker 's #FinalFarewell is set for #SurvivorSeries on Sunday, Nov. 22. #ThankYouTakerhttps://t.co/l9jsOGQiVu— WWE (@WWE) November 6, 2020