WWE ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 की पूरी तैयारी कर ली है। इस इवेंट में कई धमाकेदार मैचों का आयोजन होने वाला है। Survivor Series में एलिमिनेशन मैचों और चैंपियन vs चैंपियन मैचों का आयोजन देखने को मिलता है। इस बार भी रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स आमने-सामने आने वाले हैं। अभी तक सिर्फ 6 मैचों का ऐलान देखने को मिला।पिछले साल Survivor Series उतना यादगार नहीं रहा था लेकिन इस साल WWE जरूर ही कुछ अलग करना चाहेगा। अभी तक इस इवेंट के लिए बेहतर बिल्डअप तैयार नहीं हुआ है और इसी वजह से फैंस को पीपीवी से कम उम्मीदें हैं। हालांकि, WWE कुछ बढ़िया चीज़ें बुक करते हुए अपने इस इवेंट को यादगार बना सकता है।𝙒𝙧𝙚𝙨𝙩𝙡𝙚𝙡𝙖𝙢𝙞𝙖@wrestlelamiaSurvivor Series 2021 main event.3:29 AM · Sep 14, 202154550Survivor Series 2021 main event. https://t.co/WahBwz1kzYअगर इस इवेंट में कुछ बड़े शॉक्स और सरप्राइज देखने को मिलेंगे तो फैंस खुश होंगे। साथ ही यह इवेंट यादगार बनेगा। अक्सर बड़े-बड़े शॉक्स से ही इवेंट रोचक बनता है और फैंस सालों तक पीपीवी को याद रखते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Survivor Series पीपीवी में हो सकती हैं।5- WWE Survivor Series में द रॉक और रोमन रेंस के ड्रीम मैच की नींव रखी जाएNyeri Finest 💕💕🇰🇪@ShiiirisingPRAYER CIRCLE: 🕯 🕯 🕯 The Rock 🕯 confronts 🕯 Roman Reigns 🕯 at Survivor 🕯 Series 2021 🕯 🕯 🕯4:27 AM · Nov 10, 2021242PRAYER CIRCLE: 🕯 🕯 🕯 The Rock 🕯 confronts 🕯 Roman Reigns 🕯 at Survivor 🕯 Series 2021 🕯 🕯 🕯 https://t.co/TmHLzDj0Pkरोमन रेंस और बिग ई के बीच मैच होने वाला है। दोनों का यह मैच रोचक रहेगा लेकिन मैच के बाद फैंस को चौंकाया जा सकता है। रोमन रेंस और द रॉक के बीच हर कोई मैच देखना चाहता है। दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं और उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है। इसी वजह से हर कोई उनकी तुलना करता है।उनके ड्रीम मैच का फैंस सालों से इंतजार कर रहे हैं और अब जाकर उनके बीच मैच की नींव रखी जा सकती है। द रॉक के डेब्यू की 25वीं सालगिरह है। उन्होंने Survivor Series में अपना डेब्यू किया था और वो अब इस इवेंट में आकर फैंस को चौंका सकते हैं। वो प्रोमो कट करते हुए रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं या उनपर हमला कर सकते हैं। अगर Survivor Series में ऐसा कुछ देखने को मिलता है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा।