WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी में अब बहुत ही कम समय रह गया है। यह साल का इकलौता ऐसा पीपीवी है जब रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के ब्रांड एक दूसरे के खिलाफ भिड़ते हुए नजर आते हैं। Survivor Series की सबसे खास बात इसमें होने वाले चैंपियंस vs चैंपियंस मैच और ट्रेडिशनल टैग टीम एलिमिनेशन मैच होते हैं।इस साल के लिए भी WWE ने दोनों ब्रांड के बीच 6 जबरदस्त मैचों का ऐलान अभी तक किया है। इसमें से 4 मैच चैंपियंस vs चैंपियंस होने वाले हैं। साथ ही में दो मुकाबले ट्रेडिशनल (मेंस और विमेंस) एलिमिनेशन टैग टीम मुकाबले होंगे। इसके अलावा एक ड्यूल ब्रांड 25 मैन बैटल रॉयल मैच का ऐलान भी किया गया है।यूनिवर्सल चैंपियन का मुकाबला WWE चैंपियन से, SmackDown विमेंस चैंपियन का मैच Raw विमेंस चैंपियन, आईसी चैंपियन का मैच यूएस चैंपियन और SmackDown टैग टीम चैंपियंस का मुकाबला Raw टैग टीम चैंपियंस से होने वाला है।आपको बता दें कि इसके अलावा मेंस और विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच के लिए Raw और SmackDown की टीमों का ऐलान भी हो चुका है। इन टीमों में काफी बदलाव देखने को मिले, लेकिन अब यह काफी ज्यादा संतुलित नजर आ रही हैं।WWE@WWE.@ArcherOfInfamy is set to go head-to-head with @ShinsukeN at #SurvivorSeries! #USTitle #ICTitle #TeamRaw #TeamSmackDown wwe.com/shows/survivor…5:00 AM · Nov 16, 20211834298.@ArcherOfInfamy is set to go head-to-head with @ShinsukeN at #SurvivorSeries! #USTitle #ICTitle #TeamRaw #TeamSmackDown wwe.com/shows/survivor…WWE Survivor Series 2021 में कौन से मैच होने वाले हैं?1- यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs WWE चैंपियन बिग ई (चैंपियन vs चैंपियन सिंगल्स मैच)2- SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (चैंपियन vs चैंपियन सिगंल्स मैच)3- आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा vs यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (चैंपियन vs चैंपियन सिंगल्स मैच)4- SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ vs Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro, रैंडी ऑर्टन और रिडल (चैंपियन vs चैंपियन टैग टीम मैच)5- SmackDown मेंस टीम (जैफ हार्डी, ड्रू मैकइंटायर, हैप्पी कॉर्बिन, किंग वुड्स और शेमस) vs Raw मेंस टीम (केविन ओवेंस, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले) : (5 ऑन 5 मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच)6 - SmackDown विमेंस टीम (नटालिया, साशा बैंक्स, शॉट्जी, शायना बैज़लर और टोनी स्टॉर्म) vs Raw विमेंस टीम (रिया रिप्ली, कार्मेला, लिव मॉर्गन, क्वीन ज़ेलिना और बियांका ब्लेयर) : (5 ऑन 5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच)7 - 25 मैन बैटल रॉयल (एजे स्टाइल्स, जिंदर महल, शैंकी, द वाइकिंग रेडर्स, ओमोस, अपोलो क्रूज, सेड्रिक एलेक्जेंडर, एंजेलो डॉकिंस, सिजेरो, चैड गेबल, डॉल्फ जिगलर, कमांडर अजीज, ड्रू गुलक, हम्बर्टो, मंसूर, मोंटेज फोर्ड, ओटिस, आर ट्रुथ, एंजल, रिकोशे, रॉबर्ट रूड, सैमी जेन, टी- बार और शेल्टन बेंजामिन।)WWE@WWEThe #WWERaw Tag Team Champions will battle the #SmackDown Tag Team Champions this Sunday at #SurvivorSeries! ms.spr.ly/6011kjJtT@RandyOrton @SuperKingofBros @WWEUsos3:14 AM · Nov 16, 20212978420The #WWERaw Tag Team Champions will battle the #SmackDown Tag Team Champions this Sunday at #SurvivorSeries! ms.spr.ly/6011kjJtT@RandyOrton @SuperKingofBros @WWEUsos https://t.co/qNJVRCknVo