WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। यह WWE के टॉप 4 पीपीवी में से एक है और इसी वजह से सभी को Survivor Series से काफी उम्मीद है। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स के बीच होने वाले मैचों को हर कोई देखना चाहता है।Survivor Series में रोमन रेंस, बैकी लिंच, RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल), शार्लेट फ्लेयर, द उसोज़ (जिमी और जे उसो), रिया रिप्ली, बिग ई, शिंस्के नाकामुरा, डेमियन प्रीस्ट जैसे चैंपियंस लड़ते हुए नजर आने वाले हैं। WWE ने Survivor Series के लिए 7 मैचों को बुक किया है। इसमें 4 चैंपियंस vs चैंपियंस, दो ट्रेडिशनल एलिमिनेशन टैग टीम मैच और एक 25 मैन बैटल रॉयल शामिल है।WWE@WWEYou were 𝘴𝘰𝘰𝘰 close, @austintheory1. 📸#SurvivorSeries @FinnBalor @WWERollins @fightbobby @FightOwensFight3:30 AM · Nov 21, 20212482188You were 𝘴𝘰𝘰𝘰 close, @austintheory1. 📸#SurvivorSeries @FinnBalor @WWERollins @fightbobby @FightOwensFight https://t.co/whVTWX6mDHWWE Survivor Series 2021 को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?WWE का अगला पीपीवी Survivor Series 21 नवंबर (भारत में 22 नवंबर) को लाइव आने वाला है। आप पीपीवी के प्री-शो को भारतीय समयअनुसार सुबह 5:30 और मेन शो को सुबह 6:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। Survivor Series का लाइव प्रसारण आप इंग्लिश और हिंदी में सोनी टेन नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी आपको पीपीवी का लाइव प्रसारण मिलने वाला है।WWE Survivor Series 2021 का फाइनल मैच कार्ड1- WWE चैंपियन बिग ई vs यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस2- आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा vs यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट3- SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच4- SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज vs Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro5- टीम Raw (केविन ओवेंस, बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और ऑस्टिन थ्योरी) vs टीम SmackDown (शेमस, ड्रू मैकइंटायर, जैफ हार्डी, जेवियर वुड्स और हैप्पी कॉर्बिन) - 5 ऑन 5 मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच।6- टीम Raw (रिया रिप्ली, क्वीन ज़ेलिना, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन और कार्मेला) vs टीम SmackDown (नटालिया, टोनी स्टॉर्म, साशा बैंक्स, शायना बैज़लर और शॉट्जी) - 5 ऑन 5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच।7- 25 मैन बैटल रॉयल (एजे स्टाइल्स, जिंदर महल, शैंकी, द वाइकिंग रेडर्स, ओमोस, अपोलो क्रूज, सेड्रिक एलेक्जेंडर, एंजेलो डॉकिंस, सिजेरो, चैड गेबल, डॉल्फ जिगलर, कमांडर अजीज, ड्रू गुलक, हम्बर्टो, मंसूर, मोंटेज फोर्ड, ओटिस, आर ट्रुथ, एंजल, रिकोशे, रॉबर्ट रूड, सैमी जेन, टी- बार और शेल्टन बेंजामिन।WWE@WWEFrom humble beginnings to championship gold.Which champion will reign supreme tomorrow at #SurvivorSeries?@WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEBigE2:30 AM · Nov 21, 20213720354From humble beginnings to championship gold.Which champion will reign supreme tomorrow at #SurvivorSeries?@WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEBigE https://t.co/9vkIWlPX24आपको बता दें कि मौजूदा चैंपियंस में सिर्फ विमेंस टैग टीम चैंपियन की एक हाफ निकी A.S.H को किसी भी मैच में जगह नहीं मिली है।