WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) रहने वाला है। इस इवेंट में कई अच्छे मैच देखने को मिलने वाले हैं। Survivor Series 2021 में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स आमने-सामने आएंगे। इवेंट में दो एलिमिनेशन मैचों का आयोजन होगा और चैंपियंस vs चैंपियंस मैच भी देखने को मिलेंगे।इस इवेंट के लिए अब तक 6 मैचों का ऐलान हुआ है। हर किसी के मन में सवाल होगा कि Survivor Series में होने वाले मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Survivor Series 2021 में होने वाले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी करने वाले हैं।- WWE Survivor Series में टीम Raw (सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले, फिन बैलर, केविन ओवेंस और ऑस्टिन थ्योरी vs टीम SmackDown (ड्रू मैकइंटायर, जैफ हार्डी, किंग वुड्स, हैप्पी कॉर्बिन और शेमस): मेंस एलिमिनेशन मैच View this post on Instagram Instagram PostSurvivor Series 2021 में मेंस एलिमिनेशन मैच पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। WWE ने सोशल मीडिया पर टीम का ऐलान किया था लेकिन बाद में इसमें काफी बदलाव हुए। इस समय Raw की टीम में सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, बॉबी लैश्ले, फिन बैलर और ऑस्टिन थ्योरी शामिल है। पहले डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो टीम का हिस्सा थे लेकिन उनकी जगह अब बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी ने ली है। टीम Raw पहले से मजबूत हो गई है।दूसरी ओर SmackDown की टीम में ड्रू मैकइंटायर, जैफ हार्डी, हैप्पी कॉर्बिन, किंग वुड्स मौजूद है और SmackDown के अंतिम एपिसोड में शेमस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए टीम में जगह बनाई। इस टीम में पांचवें सदस्य के रूप में पहले सैमी जेन मौजूद थे लेकिन अब उनकी जगह सेंस को मौका दिया गया है। View this post on Instagram Instagram Postदोनों ही ब्रांड्स का यह मैच रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रहने वाला है। किसी एक को विजेता के रूप में चुनना आसान नहीं होगा लेकिन टीम SmackDown को यहां जीत मिल सकती है। मैकइंटायर, हार्डी और शेमस उनकी जीत का कारण बन सकते हैं। टीम Raw में सुपरस्टार्स के बीच तालमेल की कमी हो सकती है और SmackDown इसका फायदा उठा सकता है।संभावित विजेता: टीम SmackDown