WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियंस द उसोज (The Usos) का मुकाबला रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और रिडल (Riddle) के साथ हुआ। इस मैच में द उसोज को हार का सामना करना पड़ा। फैंस की उम्मीद के मुताबिक ये मैच काफी शानदार रहा। वैसे इस मैच में पहले से द उसोज की हार मानी जा रही थी।WWE@WWEOUTTA NOWHERE! 🐍#RKBro take down The @WWEUsos at #SurvivorSeries!@RandyOrton @SuperKingofBros8:38 AM · Nov 22, 20212186449OUTTA NOWHERE! 🐍#RKBro take down The @WWEUsos at #SurvivorSeries!@RandyOrton @SuperKingofBros https://t.co/5LEYaM5KcaWWE Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और रिडल ने शानदार जीत हासिल कीइस मैच के नतीजे से जरूर WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस निराश हुए होंगे। उन्हें अपने भाइयों की हार अच्छी नहीं लगी होगी। शुरूआत से अंत तक इस मैच में काफी एक्शन देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन इस मैच को लेकर पहले से काफी उत्साहित थे। मैच का अंत भी शानदार रहा। द उसोज ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर डबल सुपर किक लगाया। इसके बाद रिडल के ऊपर भी सुपर किक मार दी। ये सब करने के बाद भी द उसोज हार गए। रैंडी ऑर्टन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। जिमी उसो टॉप रोप से स्पलैश देने गए लेकिन रैंडी ऑर्टन ने अचानक से RKO लगा दिया। इसके बाद जिमी उसो को पिन करते हुए बड़ी जीत हासिल कर ली।पिछले हफ्ते ही इस मैच का ऐलान किया गया था। इस मैच के ऐलान के बाद रैंडी ऑर्टन ने कहा था कि वो इस मैच का इंतजार कर रहे थे। रैंडी ऑर्टन और रिडल ने अपनी बादशाहत जारी रखी है। कई रिपोर्ट्स में पहले ही कहा गया था कि रैंडी ऑर्टन और रिडल की इस मैच में जीत होगी। कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वैसे सभी सुपरस्टार्स ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।रैंडी ऑर्टन और रिडल इस समय टैग टीम के रूप में जबरदस्त काम कर रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री भी शानदार रिंग में लग रही है। WWE ने इस वजह से भी इन्हें तगड़ा पुश अभी तक दिया। इस जीत के बाद रैंडी ऑर्टन और रिडल काफी खुश नजर आए होंगे। रैंडी ऑर्टन और रिडल का चैंपियनशिप रन आगे भी शानदार अब चलेगा।WWE@WWEHistory made. 👏#SurvivorSeries @RandyOrton8:39 AM · Nov 22, 20212144418History made. 👏#SurvivorSeries @RandyOrton https://t.co/WsE6CZeMos