WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 में रॉ (Raw) विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) और स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। बैकी लिंच ने चीटिंग करते हुए ये मैच अपने नाम कर लिया। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया लेकिन अंत में बैकी लिंच ने अपने ब्रांड को जीत दिलाई।WWE@WWE#BigTimeBecks. Big Time Win.#SurvivorSeries @BeckyLynchWWE7:02 AM · Nov 22, 20212055476#BigTimeBecks. Big Time Win.#SurvivorSeries @BeckyLynchWWE https://t.co/FzLZFZFa48WWE दिग्गज बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच हुआ जबरदस्त मैचपिछले कुछ दिन से 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच और 13 बार की वर्ल्ड चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के रिलेशनशिप को लेकर काफी खबरें सामने आ रही थी। रिंग में इस बार काफी गुस्से में दोनों सुपरस्टार्स नजर आईं। फ्लेयर ने शुरूआत में ही बैकी लिंच के ऊपर अटैक कर दिया था। बैकी लिंच शुरू में बिल्कुल भी पार फ्लेयर से नहीं पा रही थी। फ्लेयर ने काफी शानदार मूव्स का इस्तेमाल मैच के दौरान किया। फैंस ने शुरूआत से ही दोनों सुपरस्टार्स को चीयर इस मैच में किया।काफी देर बाद बैकी लिंच ने वापसी की और फ्लेयर को परेशान किया। दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर शानदार फिनिशिंग मूव्स का इस्तेमाल किया लेकिन हार किसी ने नहीं मानी। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। मैच का अंत शानदार रहा। बैकी लिंच ने अपनी चीटिंग के जरिए ये मैच जीत लिया। फ्लेयर ने बैकी लिंच को रोलअप किया लेकिन रेफरी ने फ्लेयर को रोप्स पकड़ते हुए देख लिया। बैकी लिंच ने इसके बाद रोलअप किया लेकिन उन्होंने रेफरी के ऊपर ध्यान देते हुए रोप्स को पकड़ा। रेफरी ने तीन काउंट कर लिया दिया और बैकी लिंच की जीत हो गई।वैसे बैकी लिंच की इस मैच में जीत पक्की मानी जा रही थी। फ्लेयर ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। फ्लेयर को भी पता था कि बैकी लिंच ने चीटिंग करते हुए उन्हें हराया। शायद इस वजह से वो मैच के अंत में काफी हंस रही थीं। खैर ये शानदार मैच आखिरकार बैकी लिंच ने जीत लिया। फ्लेयर ने बैकी लिंच को हराने के काफी दावे किए थे लेकिन वो सफल नहीं पाईं।WWE@WWEBy hook or crook, #BigTimeBecks gets the job done at #SurvivorSeries! @MsCharlotteWWE7:02 AM · Nov 22, 20211408334By hook or crook, #BigTimeBecks gets the job done at #SurvivorSeries! @MsCharlotteWWE https://t.co/s3gU2IP442