WWE ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 के लिए चैंपियन VS चैंपियन टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया है। स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियंस द उसोज (The Usos) का मुकाबला रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियंस RK-Bro ( रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और रिडल) के साथ होगा। ये बहुत बड़ा और ऐतिहासिक मैच होगा। रैंडी ऑर्टन भी इस मैच का इंतजार कर रहे थे क्योंकि उन्होंने ये बात ट्वीट के जरिए कही। WWE@WWE#RKBro or @WWEUsos? #WWERaw and #SmackDown Tag Team Champions meet this Sunday at #SurvivorSeries!@RandyOrton @SuperKingofBros ms.spr.ly/6018kjKN03:45 AM · Nov 16, 20211516254#RKBro or @WWEUsos? #WWERaw and #SmackDown Tag Team Champions meet this Sunday at #SurvivorSeries!@RandyOrton @SuperKingofBros ms.spr.ly/6018kjKN0WWE Raw में इस हफ्ते द उसोज की एंट्री से फैंस हुए खुशइस हफ्ते Raw के एपिसोड में द उसोज ने एंट्री की थी। द उसोज ने रोमन रेंस की तरफ से पहले बिग ई को चेतावनी दी। इसके बाद RK-Bro को भी धमकी दी। हालांकि अंत में द उसोज के ऊपर ही उनकी धमकी भारी पड़ गई। रैंडी ऑर्टन ने इस बार जिमी उसो को RKO मारकर बता दिया कि वो Survivor Series में क्या करेंगे। द उसोज और RK-Bro का चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। दोनों ने अपने-अपने ब्रांड्स में अभी तक जबरदस्त काम किया हैं। इस मैच का इंतजार सभी फैंस कर रहे थे। वैसे ये मैच होगा सभी को पता था। WWE ने अब इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। रैंडी ऑर्टन दिग्गजों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं। रिडल को रैंडी ऑर्टन के साथ काम कर के बहुत फायदा हो रहा है। WWE ने उन्हें भी पुश दिया है। द उसोज ने भी रोमन रेंस के साथ मिलकर अभी तक अच्छा काम किया है। रोमन रेंस की वजह से द उसोज को अच्छा फायदा मिला है। Randy Orton@RandyOrtonThis is one match I’ve been looking forward to awhile. #SurvivorSeries #TeamRaw twitter.com/wwe/status/146…WWE@WWE#RKBro or @WWEUsos? #WWERaw and #SmackDown Tag Team Champions meet this Sunday at #SurvivorSeries!@RandyOrton @SuperKingofBros ms.spr.ly/6018kjKN06:33 AM · Nov 16, 20212398271#RKBro or @WWEUsos? #WWERaw and #SmackDown Tag Team Champions meet this Sunday at #SurvivorSeries!@RandyOrton @SuperKingofBros ms.spr.ly/6018kjKN0This is one match I’ve been looking forward to awhile. #SurvivorSeries #TeamRaw twitter.com/wwe/status/146…Survivor Series में होने वाला ये मैच काफी अच्छा होगा। टैग टीम में सभी दिग्गज सुपरस्टार मौजूद है। सबसे अच्छी बात है कि मैच में काफी एक्शन देखने को मिलेगा। WWE ने Survivor Series का मैच कार्ड अब पूरी तरह तैयार कर लिया है। इस बार काफी अच्छे मैच फैंस को देखने को मिलेंगे। WWE चैंपियन बिग ई और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के ऊपर सभी की नजरें टिकी हुई है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में बिग ई ने रोमन रेंस को धमकी दी थी। Survivor Series से पहले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में अब रोमन रेंस कुछ नया बवाल मचा सकते हैं।