सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला WWE चैंपियन बिग ई (Big E) के साथ होगा। ये चैंपियन VS चैंपियन मैच फैंस को देखने को मिलेगा। इस मैच से कुछ घंटे पहले रोमन रेंस ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। रोमन रेंस ने कहा कि वो हमेशा टॉप पर खड़े रहेंगे। रोमन रेंस ने यहां पर अपनी तारीफ भी की। रोमन रेंस ने अपने आप को सभी चैंपियंस, सभी टीम्स और सभी ब्रांड्स से ऊपर बताया। Roman Reigns@WWERomanReignsI am above every champion, every team, every brand. I stand alone at the top…At the head of MY table. I exist where I belong…The Main Event. The Attraction. The Last Needle MoverThe Tribal Chief. #SurvivorSeries11:55 AM · Nov 21, 2021113021916I am above every champion, every team, every brand. I stand alone at the top…At the head of MY table. I exist where I belong…The Main Event. The Attraction. The Last Needle MoverThe Tribal Chief. #SurvivorSeriesWW Survivor Series 2021 में रोमन रेंस और बिग ई के बीच होगा जबरदस्त मुकाबलारोमन रेंस के ट्वीट से साफ जाहिर है कि उन्होंने बिग ई को चेतावनी दे दी है। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप बहुत ही जबरदस्त चल रहा है। करीब 448 दिन उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में हो गए है। बिग ई का WWE चैंपियनशिप रन भी सितंबर से अच्छा चल रहा है। दोनों के बीच जबरदस्त मैच फैंस को Survivor Series 2021 के मेन इवेंट में देखने को मिलेगा।फैंस इस मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। बिग ई बहुत बार कह चुके हैं कि वो रोमन रेंस को हराकर टॉप सुपरस्टार बनेंगे। रोमन रेंस ने कहा कि वो बिग ई का बुरा हाल करेंगे। पिछले साल Survivor Series में रोमन रेंस का मुकाबला मैकइंटायर के साथ हुआ था। उस समय WWE चैंपियनशिप मैकइंटायर के पास थी। रोमन रेंस अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए है। बिग ई के पास इस बार बहुत बड़ा मौका होगा। बिग ई कह चुके हैं कि रोमन रेंस के साथ उनका मैच करियर का सबसे बेस्ट रहेगा। बिग ई अगर यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आगे जाकर अच्छा पुश उन्हें मिलेगा। शायद अगले साल इन दोनों के बीच जबरदस्त राइवलरी फैंस को देखने को मिल सकती है। खैर मैच से पहले रोमन रेंस ने ट्वीट कर अपना बयान दे दिया। बिग ई ने भी ये ट्वीट जरूर पढ़ लिया होगा। अब देखना होगा कि बिग ई इस मैच में कैसा प्रदर्शन करेंगे। रोमन रेंस को हराना उनके लिए बहुत मुश्किल काम होगा।