Survivor Series: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के आयोजन की तारीख काफी नजदीक आ चुकी है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले WWE को अब केवल स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड का आयोजन कराना बाकी रह गया है। WWE ने Survivor Series के लिए अभी तक कुल 5 मैचों का ऐलान किया है।संभव है कि WWE अंतिम समय में इस इवेंट में कुछ और मैच शामिल कर सकती है। देखा जाए तो Survivor Series WarGames में होने जा रहे मैचों में काफी कुछ दांव पर है इसलिए कुछ मुकाबलों में दखल होने की संभावना लग रही है। इस आर्टिकल में हम WWE Survivor Series में होने जा रहे ऐसे 3 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें दखल की संभावना काफी ज्यादा है।3- WWE Survivor Series में Rhea Ripley vs Zoey Stark View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली को इस साल Survivor Series में ज़ोई स्टार्क के खिलाफ मैच में अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो ज़ोई बेहतरीन सुपरस्टार हैं और वो मुकाबले में रिया के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकती हैं। इस स्थिति में डॉमिनिक मिस्टीरियो मुकाबले में दखल देकर रिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।डॉमिनिक अतीत में भी ऐसा करते हुए दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा मुकाबले में नाया जैक्स के भी दखल होने की संभावना बनी हुई है। बता दें, नाया को अभी तक रिया के खिलाफ विमेंस टाइटल के लिए वन-ऑन-वन मैच नहीं मिला है। यही कारण है कि जैक्स टाइटल मैच पाने के लिए मुकाबले में दखल देकर दोनों सुपरस्टार्स पर हमला कर सकती हैं और इस स्थिति में मुकाबले का नतीजा नहीं आ सकता है।2- WWE Survivor Series WarGames में Gunther vs The Miz View this post on Instagram Instagram Postद मिज़ को Survivor Series WarGames 2023 में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। द मिज़ भले ही गुंथर के मुकाबले कम ताकतवर हैं लेकिन मैच में वो चतुराई दिखाकर अपना दबदबा बना सकते हैं। याद दिला दें, मिज़ ने Raw के आखिरी एपिसोड में गुंथर को लो ब्लो देने के बाद जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत कर दी थी।पूर्व आईसी चैंपियन WWE Survivor Series में रेफरी से नज़र बचाकर कुछ ऐसा ही करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में गुंथर को मदद की जरूरत पड़ सकती है। इसके बाद गुंथर के साथी मुकाबले में दखल देकर उनकी मैच में वापसी कराते हुए दिखाई दे सकते हैं और इसका फायदा उठाकर इम्पीरियम लीडर जीत हासिल करके अपना ऐतिहासिक टाइटल रन जारी रख सकते हैं।1- WWE Survivor Series 2023 में Carlito vs Santos Escobar View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सैंटोस इस्कोबार हाल ही में हील टर्न लेकर LWO के खिलाफ हो गए थे। अब उन्हें Survivor Series WarGames मैच में अपने पूर्व साथी कार्लिटो का सामना करना है। देखा जाए तो सैंटोस को वन-ऑन-वन मैच में कार्लिटो को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही इस्कोबार को लोस लोथारियस (एंजल गार्जा & हम्बर्टो कारिलो) के रूप में नए साथी मिल सकते हैं। सैंटोस इस्कोबार के नए साथियों को इंट्रोड्यूस करने के लिए Survivor Series WarGames से बेहतर जगह नहीं हो सकती है। इस वजह से इस बात की काफी संभावना है कि लोस लोथारियस Survivor Series 2023 में सैंटोस vs कार्लिटो मैच में दखल देकर कार्लिटो की हार का कारण बन सकते हैं।