WWE Survivor Series में Roman Reigns की जीत होगी या हार, 3 दिन पहले नतीजा हुआ लीक?

WWE
WWE Survivor Series 2024 में होंगे तगड़े मुकाबले (Photo: WWE.com)

Roman Reigns WarGames Match Spoiler: WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 30 नवंबर, 2024 को होगा। सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। बड़े स्टार्स का जलवा शो में देखने को मिलेगा। कंपनी द्वारा कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया गया है। फैंस की सबसे ज्यादा नज़रें ब्लडलाइन WarGames मैच पर टिकी हैं। सट्टाबाजार का माहौल भी इस इवेंट को लेकर काफी गर्म हो गया है। BetOnline ने अपनी रिपोर्ट के जरिए हार और जीत के बारे में बता दिया है।

Ad

मेंस WarGames मैच नई ब्लडलाइन और असली ब्लडलाइन के बीच होगा। रोमन रेंस, द उसोज़ और सैमी ज़ेन का साथ सीएम पंक दे रहे हैं। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में दिग्गज पॉल हेमन ने पंक की वापसी कराई थी। वहीं सोलो सिकोआ की टीम में ब्रॉन्सन रीड शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रोमन और उनकी टीम को बड़ा झटका लगने वाला है। नई ब्लडलाइन -150 और असली ब्लडलाइन +110 पर है। यहां से लग रहा है कि रोमन और उनकी टीम की हार हो सकती है।

Ad

विमेंस WarGames मैच में भी काफी मजा आएगा। रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, इयो स्काई, बेली और नेओमी -200 पर हैं। वहीं द जजमेंट डे, नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे +150 पर हैं। आंकड़ों से साफ जाहिर हो रहा है कि बेबीफेस टीम की जीत हो जाएगी। ब्रॉन ब्रेकर भी शेमस और लुडविग काइजर के खिलाफ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। ब्रेकर -1000, शेमस +550 और काइजर +1000 पर हैं। इसका मतलब है कि ब्रेकर आराम से अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे।

क्या WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा बनेंगे नए चैंपियन?

एलए नाइट अपनी यूएस चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। नाकामुरा -140 और नाइट +100 पर हैं। नाइट का टाइटल रन खत्म होते हुए दिख रहा है। शिंस्के नए चैंपियन बन सकते हैं। गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। इनकी राइवलरी को भी शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया है। गुंथर -5000 और प्रीस्ट +1200 पर हैं। इसका मतलब है कि द रिंग जनरल को अपना टाइटल रिटेन करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। वो आसानी से मुकाबले में जीत हासिल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications