Survivor Series 2025 Date & Location Announced: WWE हर साल कई सारे बड़े शोज़ का आयोजन करता है। इसी बीच WWE के कुछ शोज़ हैं, जो दशकों से देखने को मिल रहे हैं और अभी भी फैंस उन्हें देखना पसंद करते हैं। सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का इतिहास काफी बड़ा है। यह कंपनी के चार सबसे बड़े शोज़ में से एक माना जाता है। अब WWE ने 2025 की लोकेशन और डेट का खुलासा कर दिया है।
WWE ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाला। इसी बीच उन्होंने Survivor Series इवेंट को लेकर जानकारी दी। उन्होंने ब्लॉकबस्टर ऐलान करके बताया कि यह इवेंट सैन डिएगो में देखने को मिलने वाला है। इसका आयोजन 29 नवंबर 2025 को किया जाएगा। Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में पिछले कुछ साल से वॉरगेम्स मैच हो रहे हैं और उसके पहले टैग टीम एलिमिनेशन मैचों का आयोजन होता था।
आप नीचे WWE की ऑफिशियल पोस्ट देख सकते हैं:
WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस आए थे नज़र
रोमन रेंस ने पिछले साल Survivor Series WarGames में हिस्सा लिया था। इस शो में वॉरगेम्स मैच हुआ था, जिसमें असली और नए ब्लडलाइन के सदस्य आमने-सामने थे। रोमन रेंस, जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन का साथ देने के लिए सीएम पंक आगे आए थे। इन पांचों स्टार्स के सामने सोलो सिकोआ, टामा टोंगा, जेकब फाटू, टांगा लोआ और ब्रॉन्सन रीड थे। फैंस को यह मैच बेहद पसंद आया था।
सीएम पंक ने पॉल हेमन से फेवर का वादा लिया था और इसी के चलते वो रोमन की मदद के लिए आगे आए थे। पंक और रोमन के बीच थोड़ी अनबन मैच के दौरान हुई लेकिन बाद में चीजें ठीक हो गई। ब्रॉन स्ट्रोमैन के केज के ऊपर से सुनामी मूव से रोमन रेंस को सीएम पंक ने बचाया था। यहां से असली ब्लडलाइन और पंक की जीत की राह खुल गई। अंत में सोलो पर सभी ने फिनिशर लगाए और जीत दर्ज की। WWE फैंस को यह मैच बेहद पसंद आया था। कई लोग दोबारा WarGames मैच देखना चाहेंगे, वहीं कंपनी चाहे, तो ट्रेडिशनल टैग टीम एलिमिनेशन मैच भी बुक कर सकता है।