WWE का सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 पीपीवी ठीक साबित हुआ। इस इवेंट में WWE ने कुछ धमाकेदार मैचों का आयोजन किया। WWE ने रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के बीच मैच बुक किए थे। इस इवेंट में दो एलिमिनेशन मैच देखने को मिले और इसके अलावा दोनों ब्रांड्स के चैंपियंस भी आमने-सामने आए। WWE ने एक ड्यूल ब्रांड बैटल रॉयल मैच भी बुक किया था।Survivor Series के लिए अच्छी तरह बिल्डअप देखने को नहीं मिला था लेकिन यह इवेंट अच्छा रहा। इसकी पिछले कुछ इवेंट्स से तुलना नहीं की जा सकती है लेकिन फिर भी कुछ मैचों ने मुख्य रूप से प्रशंसकों का ध्यान खींचा। Survivor Series 2021 के चुनिंदा मुकाबलों को सालों तक याद रखा जाएगा।WWE@WWEHis way.#Rock25 #SurvivorSeries @WWERomanReigns @TheRock @WWEBigE @HeymanHustle9:51 AM · Nov 22, 20211854372His way.#Rock25 #SurvivorSeries @WWERomanReigns @TheRock @WWEBigE @HeymanHustle https://t.co/mpxR8O4vMnहर एक पीपीवी और एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Survivor Series 2021 में कुछ जगहों पर WWE ने प्रभावित किया वहीं कई जगहों पर फैंस को निराशा का भी सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Survivor Series 2021 की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Survivor Series की अच्छी बात: रोमन रेंस की क्लीन जीतWWE@WWE😮#SurvivorSeries @WWEBigE @WWERomanReigns @HeymanHustle9:52 AM · Nov 22, 20212610346😮#SurvivorSeries @WWEBigE @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/ikG1oI6If8यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन बिग ई के बीच मैच देखने लायक साबित हुआ। दोनों ने मिलकर काफी अच्छा काम किया और इसी कारण मैच खास बन पाया। बिग ई हमेशा ही मैच को अच्छा बनाने के लिए अपनी जान झोंक देते हैं। उन्होंने इस मैच में भी कुछ ऐसा ही किया और रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दी। रेंस ने हमेशा की तरह जबरदस्त प्रदर्शन किया।बिग ई और रोमन रेंस के इस मैच का अंत बढ़िया तरह से हुआ। इसी कारण मैच को सालों तक याद रखा जाएगा। बिग ई की जरूर हार हुई है लेकिन ट्राइबल चीफ के साथ मेन इवेंट में मैच लड़ने से भविष्य में उन्हें फायदा होगा। बड़ी बात यह रही कि रोमन रेंस ने अपने भाइयों की मदद के बिना मैच में क्लीन जीत दर्ज की।