WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 अब समाप्त हो चुका है। यह ठीक-ठाक शो था और इस शो के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले थे। बता दें, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) vs आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा (Shinshuke Nakamura) का मैच प्री शो में ही करा दिया गया था। वहीं, शो का अंत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs बिग ई (Big E) के मैच से हुआ था।बता दें, Survivor Series के मेन शो की शुरूआत बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर के मैच से हुई थी और यह मैच शो में हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था। इस पीपीवी में SmackDown की टीम केवल 2 मैच जीत पाई जबकि Raw की टीम 5 मैचों में जीत के साथ ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई जीत गई। इस पीपीवी में कई सुपरस्टार्स से काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनसे Survivor Series में सबसे डोमिनेंट परफॉर्मेंस देखने को मिली।4- WWE Survivor Series में सैथ रॉलिंस से डोमिनेंट परफॉर्मेंस देखने को मिली View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series में मेंस 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच में टीम Raw के सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, केविन ओवेंस, बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला टीम SmackDown के जैफ हार्डी, ड्रू मैकइंटायर, किंग वुड्स, शेमस और हैप्पी कॉर्बिन से देखने को मिला था। इस मैच में ओवेंस ने खुद को एलिमिनेट कर लिया था, वहीं, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर काउंटआउट के जरिए मैच से एलिमिनेट हो गए थे।WWE@WWE#TeamRaw wins! @WWERollins is your SOLE SURVIVOR! #SurvivorSeries7:49 AM · Nov 22, 202162811003#TeamRaw wins! @WWERollins is your SOLE SURVIVOR! #SurvivorSeries https://t.co/fiiyEHM49Yहालांकि, इस मैच में टीम Raw के कप्तान सैथ रॉलिंस अंत तक बने रहे और अंत में उन्होंने जैफ हार्डी को एलिमिनेट करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में सैथ भले ही केवल एक एलिमिनेशन कर पाए थे लेकिन मैच के दौरान उन्होंने कप्तान के रूप में अपनी भूमिका बखूबी निभाई थी। बता दें, इस मैच में Raw सुपरस्टार सैथ रॉलिंस सोल सर्वाइवर रहे थे।