WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है और इस पीपीवी का आयोजन 21 नवंबर (भारत में 22 नवंबर) को होना है। बता दें, Survivor Series में ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई देखने को मिलती है और इस पीपीवी में होने वाला सबसे बड़ा मैच ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच होता है।इस मैच के दौरान WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown के 5-5 सुपरस्टार्स एक-दूसरे से फाइट करने उतरते हैं। बता दें, Survivor Series 2019 में इस मैच में NXT के सुपरस्टार्स भी शामिल थे। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि इस साल NXT सुपरस्टार्स को इस पीपीवी में मौका दिया जाएगा या नहीं।देखा जाए तो Survivor Series में ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच जीतना दोनों ब्रांड्स के लिए ही काफी जरूरी होता है। यही कारण है कि इस मैच में बढ़त बनाने के लिए दोनों टीम्स को ताकतवर सुपरस्टार्स की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 ताकतवर WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Survivor Series में टैग टीम एलिमिनेशन मैच में जरूर मौका मिलना चाहिए।4- WWE Raw सुपरस्टार कीथ 'बीयरकैट' ली को Survivor Series में जरूर मौका मिलना चाहिए View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)WWE में वर्तमान समय में कीथ ली का कैरैक्टर पूरी तरह बदल चुका है और अब उन्हें बीयरकैट ली के नाम से जाना जाएगा। वापसी के बाद से ही कीथ ली हील सुपरस्टार के रूप में पहले से ज्यादा डोमिनेंट नजर आए हैं और Survivor Series में Raw को कीथ ली जैसे ताकतवर सुपरस्टार की जरूरत पड़ेगी। View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)यह कहना गलत नहीं होगा कि कीथ ली इस मैच के दौरान रेड ब्रांड के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं इसलिए उन्हें इस मैच में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। पिछले साल कीथ ली 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच के दौरान टीम Raw का हिस्सा थे और इस मैच में टीम Raw की जीत हुई थी। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस साल कीथ ली को Survivor Series में टीम Raw का हिस्सा बनाया जाता है या नहीं।