WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के आयोजन में दो दिन से भी कम समय रह गया है। इस पीपीवी के लिए इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान एक और बड़े मैच का ऐलान किया गया। बता दें, Survivor Series में 25 मैन ड्यूल ब्रांडेड बैटल रॉयल मैच देखने को मिलने वाला है और इस मैच का ऐलान द रॉक (The Rock) के WWE में 25 साल पूरे होने के सम्मान में किया गया है। View this post on Instagram Instagram Postइस मैच में Raw और SmackDown के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और इन दोनों ही ब्रांड्स के सुपरस्टार्स यह मैच जीतकर Survivor Series में अपने ब्रांड को बढ़त दिलाना चाहेंगे। इस मैच में एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी हिस्सा लेने जा रहे हैं और यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार यह मैच जीत पाता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Survivor Series में 25 मैन बैटल रॉयल मैच जीत सकते हैं।4- WWE Survivor Series में सिजेरो 25 मैन बैटल रॉयल मैच जीत सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सिजेरो भी Survivor Series में 25 मैन बैटल रॉयल मैच का हिस्सा हैं। भले ही, सिजेरो के लिए कंपनी में पिछला कुछ समय कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन वो यह मैच जीतने के बड़े दावेदार हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सिजेरो को बैटल रॉयल मैचों में लड़ने का अनुभव है और सिजेरो पहले आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच विजेता भी रह चुके हैं।बता दें, यह मैच WrestleMania 30 में देखने को मिला था और अंत में सिजेरो ने बिग शो को टॉप रोप से रिंग के बाहर फेंककर मैच को जीत लिया था। यही कारण है कि Survivor Series में होने जा रहे 25 मैन बैटल रॉयल मैच में सिजेरो को हल्के में नहीं लिया जा सकता और वो यह मैच जीतकर सभी को चौंका सकते हैं। अगर सिजेरो 25 मैन बैटल रॉयल मैच जीतते हैं तो इससे उन्हें काफी मोमेंटम मिलेगा।