WWE पिछले साढ़े तीन दशकों के समय से सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी का आयोजन करता आ रहा है। मौजूदा समय में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार्स के बीच होने वाले मैच इस इवेंट को दिलचस्प बनाते हैं। इसकी गिनती WWE द्वारा आयोजित साल के सबसे बड़े इवेंट्स में की जाती है।5-ऑन-5 Survivor Series एलिमिनेशन मैच भी इस पीपीवी में बड़े आकर्षण का केंद्र बनते आए हैं। जिनमें इस बार सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। मगर WWE में कुछ स्टोरीलाइंस ऐसी चल रही हैं, जिनमें कभी भी बड़ा धोखा देखने को मिल सकता है।जैसे रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन कब तक रहेंगे, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं इस समय कई टैग टीम, सिंगल्स सुपरस्टार को मिलाकर बनाई गई हैं, भविष्य में उनका टूटना भी निश्चित है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो Survivor Series में अपने पार्टनर को धोखा दे सकते हैं।WWE Survivor Series में ज़ेवियर वुड्स दे सकते हैं बिग ई को धोखाAustin #HailKingWoods - King of The Ring@AustinCreedWins(Clearly shot before smackdown)Hear ye hear ye! Your King will be available on @Bookcameo for a limited time. SO submit a request and get a royal hello from King Woods cameo.com/xavierwoods #ad12:25 PM · Nov 16, 202141122(Clearly shot before smackdown)Hear ye hear ye! Your King will be available on @Bookcameo for a limited time. SO submit a request and get a royal hello from King Woods cameo.com/xavierwoods #ad https://t.co/Q6g9oxDizEWWE में जब भी कोई सुपरस्टार 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट का विजेता बना है, उसे लंबे समय तक पुश मिलने की संभावना होती है। हालांकि हैप्पी कॉर्बिन को पुश नहीं मिल पाया, लेकिन ज़ेवियर वुड्स का करियर टूर्नामेंट जीत के बाद नई उड़ान भरने के लिए तैयार है। आपको याद दिला दें कि Survivor Series में बिग ई की भिड़ंत रोमन रेंस से होनी है।Ettore “Big E” Ewen@WWEBigEThank you Brighton, Sheffield, Birmingham and London! I am so grateful to be in this position. I am so thankful for the growth. Thank you to everyone who ever supported me.5:29 AM · Nov 7, 20214874274Thank you Brighton, Sheffield, Birmingham and London! I am so grateful to be in this position. I am so thankful for the growth. Thank you to everyone who ever supported me. https://t.co/Ow22yjSa0Pइस चैंपियन vs चैंपियन मैच में वुड्स, बिग ई को धोखा देकर रेंस को जीतने में मदद कर सकते हैं। इससे Survivor Series पीपीवी के बाद फैंस को वुड्स vs कोफी किंग्सटन सिंगल्स फ्यूड भी देखने को मिल सकेगी। आपको याद दिला दें कि वुड्स vs कोफी मैच की मांग 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के समय बढ़ी थी। इस फ्यूड के अलावा वुड्स के दखल से बिग ई और रेंस दोनों को क्लीन तरीके की हार से बचाया जा सकेगा।