WWE का Survivor Series पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है और WWE ने अपने इस इवेंट के लिए कई सारे शानदार मुकाबले तय किये हैं। Survivor Series में चैंपियंस vs चैंपियंस मैच होने के अलावा एलिमिनेशन टैग टीम मैच भी देखने को मिलने वाले हैं जहां Raw और SmackDown का सामना होगा। हर साल WWE इस मुकाबले को तय करता है और इस बार भी दोनों ब्रांड आपस में भिड़ने वाले हैं।टीम Raw में एजे स्टाइल्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस, कीथ ली और रिडल शामिल है। उनकी टीम स्टार पावर में काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं। इसके अलावा SmackDown की टीम में जे उसो, केविन ओवेंस, किंग कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस मौजूद है। ब्लू ब्रांड की टीम भी काफी अच्छी है और अभी एक सुपरस्टार का नाम तय नहीं हुआ है।5th MEMBER OF TEAM RAW FOR 5 ON 5 TRADITIONAL SURVIVOR SERIES ELIMINATION MATCH https://t.co/XtB8JrxCoG pic.twitter.com/4cdPyZ3N2w— AREX REPORT (@AREXREINGS) November 10, 2020ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन द्वारा भेजे गए मैसेज को पब्लिक कर दियाये Survivor Series, WWE के महत्वपूर्ण पीपीवी में से एक रहने वाला है। हर कोई इस मुकाबले के लिए उत्साहित होगा। साथ ही फैंस में मन में सवाल होगा कि किस तरीके से Survivor Series के इस महत्वपूर्ण मैच का अंत हो सकता है। इसलिए हम इस एलिमिनेशन टैग टीम मैच के संभावित नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं।5- जे उसो Survivor Series में टीम SmackDown को जीत दिलाएं"Friends are not blood, family is forever"#RomanReigns #TribalChief #JeyUso pic.twitter.com/aaOUktGUTw— 𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 💙 |ℝ𝕠𝕞𝕒𝕟 ℝ𝕖𝕚𝕘𝕟𝕤 𝔼𝕣𝕒!| (@HandyRed_) November 17, 2020जे उसो को पिछले कुछ समय से जबरदस्त पुश मिल रहा है। वो कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को पराजित कर चुके हैं। कुछ ऐसा Survivor Series पीपीवी में हो सकता है। वो अपनी टीम को जीत की राह दिखा सकते हैं। रोमन रेंस की वजह से वो और ताकतवर हो गए हैं।ऐसे में Survivor Series के दौरान वो अपने ब्रांड को ज्यादा अच्छा दिखा सकते हैं। Raw की टीम में तगड़े सुपरस्टार्स है और ऐसे में अगर उन्हें हरा दिया जाएगा तो जे उसो का कद और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी उपलब्धियां जो द अंडरटेकर अभी तक अपने WWE करियर में प्राप्त नहीं कर सके हैं