WWE का Survivor Series पीपीवी अब करीब है और हर कोई इस इवेंट के लिए उत्साहित है। ये WWE के बड़े इवेंट्स में से एक है। साथ ही 2020 के Survivor Series पीपीवी में अंडरटेकर नजर आने वाले हैं। इसके अलावा चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिलेगा। हर साल की तरह एलिमिनेशन टैग टीम मैच भी होंगे।Raw रोस्टर के सुपरस्टार का सामना SmackDown के सुपरस्टार्स से होने वाला है। हर साल मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच के अलावा विमेंस डिवीजन का मैच भी देखने को मिलता है। इस साल भी Raw विमेंस डिवीजन की सुपरस्टार्स SmackDown की विमेंस सुपरस्टार्स से भिड़ने वाली हैं। टीम Raw में शायना बैजलर, नाया जैक्स, पेयटन रॉयस, लेसी इवांस और लाना शामिल है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: 5 तरीके जिससे मेंस एलिमिनेशन मैच का अंत हो सकता हैइसके अलावा टीम SmackDown में बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन और रूबी रायट शामिल है। साथ ही अन्य नामों की घोषणा जल्द ही देखने को मिल जाएगी। खैर, पिछले कुछ सालों से विमेंस डिवीजन के एलिमिनेशन टैग टीम मैच रोचक रहे हैं। इस वजह से Survivor Series में होने वाले इस मुकाबले से भी काफी उम्मीदें होगी।हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किस तरीके से Survivor Series के इस मुकाबले का अंत हो सकता है। इसलिए हम इस मुकाबले के संभावित अंत के बारे में बात करेंगे।5- बियांका ब्लेयर Survivor Series में टीम SmackDown को जीत दिलाएं View this post on Instagram A post shared by Bianca Belair (@biancabelairwwe)Survivor Series के लिए SmackDown की विमेंस टीम की मुख्य ताकत बियांका ब्लेयर है। इस समय किसी के लिए भी उन्हें रोक पाना मुश्किल है। ब्लेयर ने मेन रोस्टर पर अबतक अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है।ऐसे में वो टीम SmackDown को अपने दम पर जीत दिलाते हुए नजर आ सकती हैं। खबरों के अनुसार WWE उन्हें जबरदस्त पुश देना चाहता है। ऐसे में इसकी शुरुआत Survivor Series से देखने को मिल सकती हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: 5 तरीके जिनसे रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के मैच का अंत हो सकता है