WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है और अब इस पीपीवी के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए हैं। बता दें, WWE ने इस साल Survivor Series के लिए अभी तक केवल 6 मैचों की घोषणा की है और इस पीपीवी का बिल्ड-अप भी कुछ खास नहीं रहा है। इस पीपीवी से पहले SmackDown का एक एपिसोड बचा हुआ है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए WWE ने क्या प्लान बना रखा है। देखा जाए तो Survivor Series में मैच जीतना ब्रांड के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण होता है।WWE के दोनों ब्रांड्स Raw & SmackDown चाहेंगे कि इस पीपीवी में उनके सुपरस्टार्स अधिकतर मैच जीतकर ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई में उन्हें जीत दिलाए। ऐसा लग रहा है कि इस पीपीवी में कई मैचों में दखल की संभावना बनी हुई है और अगर ऐसा होता है तो इस चीज़ का मैच के रिजल्ट पर प्रभाव पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि बड़े मैचों में दखल देते हुए मैच का रिजल्ट बदल सकते हैं।5- WWE Survivor Series में सैमी जेन 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच में दखल दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सैमी जेन को इस साल Survivor Series में टीम SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। सैमी को इस टीम में बने रहने के लिए जैफ हार्डी को मैच में हराना था। हालांकि, जैफ हार्डी ने इस मैच में सैमी को हराकर उन्हें टीम SmackDown से बाहर कर दिया था। वहीं, सैमी टीम से बाहर होने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। View this post on Instagram Instagram Postचूंकि, सैमी एक हील सुपरस्टार हैं इसलिए वो उन्हें टीम से बाहर करने का बदला लेने के लिए Survivor Series में 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच में दखल दे सकते हैं। अगर सैमी इस मैच में दखल देते हैं तो संभव यह भी है कि इस मैच में उनकी वजह से टीम SmackDown को हार का सामना करना पड़ सकता है।