WWE ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस इवेंट में कुछ बढ़िया मैचों का आयोजन होने वाला है। Survivor Series को ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैचों के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ सालों से चैंपियन vs चैंपियन मैच भी देखने को मिल रहे हैं। इन मुकाबलों में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स आमने-सामने आते हैं।Survivor Series 2021 में मेंस एलिमिनेशन मैच पर सभी की निगाहें रहेगी। इस मुकाबले के लिए टीम Raw में सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, फिन बैलर, बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी शामिल है। दूसरी ओर SmackDown की टीम में ड्रू मैकइंटायर, जैफ हार्डी, हैप्पी कॉर्बिन, किंग वुड्स मौजूद है और अभी एक नाम तय नहीं किया गया है। देखा जाए तो इस एलिमिनेशन मैच में कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postइसी कारण उम्मीद है कि मैच यादगार साबित होगा। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर इस मैच का अंत किन-किन तरीकों से देखने को मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे Survivor Series के मेंस एलिमिनेशन मैच का अंत हो सकता है।5- WWE Survivor Series में डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो की वजह से टीम Raw की हार हो और उनका हील टर्न हो View this post on Instagram Instagram Postडॉमिनिक और रे मिस्टीरियो टीम Raw का हिस्सा थे। हालांकि, बाद में पिता-बेटे की जोड़ी बाहर हो गई। एडम पीयर्स ने पहले डॉमिनिक और बॉबी लैश्ले के बीच मैच बुक किया और इस मैच में लैश्ले ने जीत दर्ज की। इसी कारण डॉमिनिक की जगह ऑल माइटी को टीम Raw में शामिल किया गया। Raw के अंतिम एपिसोड में रे मिस्टीरियो की जगह ऑस्टिन थ्योरी को मौका दिया गया।डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो को यह चीज़ जरूर पसंद नहीं आई होगी। इसी कारण वो Survivor Series में टीम Raw की हार का कारण बन सकते हैं। वो मैच में इंटरफेयर करते हुए अपने ही ब्रांड के सुपरस्टार्स का ध्यान भटका सकते हैं। SmackDown सुपरस्टार्स फायदा उठाकर मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। यह पहला मौका होगा जब रे मिस्टीरियो अपने करियर में हील टर्न लेंगे।