WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है और कई धमाकेदार मैचों का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में एलिमिनेशन मैचों के अलावा चैंपियन vs चैंपियन मैचों का आयोजन देखने को मिलता है। इसी वजह से रोमन रेंस (Roman Reigns) और बिग ई (Big E) के बीच मैच होगा।रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं जबकि बिग ई के पास इस समय WWE चैंपियनशिप है। दोनों दिग्गजों को आमने-सामने देखना जरूर रोचक रहेगा क्योंकि उन्होंने अपने-अपने ब्रांड में अच्छा काम किया है। रेंस SmackDown को ताकतवर दिखाने की कोशिश करेंगे जबकि बिग ई Raw ब्रांड को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। WWE इस मुकाबले को पीपीवी के मेन इवेंट में बुक कर सकता है।Hèèl Hàñàñ@HananBhat16Champion Vs ChampionThe Universal Champion The Head Of The Table Roman Reigns Will Face The Wwe Champion Big E At Survivor Series🔥☝️#BelieveThat6:11 AM · Nov 9, 20213Champion Vs ChampionThe Universal Champion The Head Of The Table Roman Reigns Will Face The Wwe Champion Big E At Survivor Series🔥☝️#BelieveThat https://t.co/ynreXUHmw1उनका यह मैच रेसलिंग के हिसाब से जरूर बढ़िया रहेगा। हालांकि, दोनों में से किसी एक को विजेता के रूप में चुनना मुश्किल है। इस मैच का अंत कई अलग-अलग तरीकों से हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे रोमन रेंस और बिग ई का Survivor Series में चैंपियन vs चैंपियन मैच खत्म हो सकता है।5- WWE Survivor Series में किंग वुड्स की वजह से बिग ई की जीत होWrestlePurists@WrestlePurists“In WWE and outside of WWE, it just feels like a really good time to be a black professional wrestler, Whether you’re a man or a woman. I look around and I see so many stars.”- Big E(via SportsNet)6:27 AM · Nov 8, 202130131“In WWE and outside of WWE, it just feels like a really good time to be a black professional wrestler, Whether you’re a man or a woman. I look around and I see so many stars.”- Big E(via SportsNet) https://t.co/qHUI5dJOotरोमन रेंस की SmackDown में किंग वुड्स से दुश्मनी चल रही है। उनके बीच अंतिम एपिसोड में मैच भी देखने को मिला था। दोनों की दुश्मनी अभी जारी रहने वाली है। रोमन और उनके भाइयों ने मिलकर किंग वुड्स की बुरी हालत कर दी थी और अब वो बदला लेना चाहेंगे। साथ ही वुड्स और बिग ई काफी अच्छे दोस्त हैं और वो न्यू डे का हिस्सा हैं।इसी वजह से किंग वुड्स मैच में बिग ई को जीत दिलाने में मदद भी कर सकते हैं। वो मैच में इंटरफेयर करते हुए रोमन रेंस का ध्यान भटका सकते हैं और Raw के टॉप सुपरस्टार इतनी देर में फायदा उठाकर द ट्राइबल चीफ पर अपना फिनिशर लगाते हुए जीत दर्ज कर सकते हैं।