WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले, वहीं अंडरटेकर अपने फाइनल फेयरवेल में भावुक अंदाज में अपने करियर को अलविदा कह चले हैं।शो की शुरुआत मेंस टीम रॉ vs टीम स्मैकडाउन मैच से हुई जिसमें रेड ब्रांड की टीम विजयी साबित हुई है। इसके अलावा विमेंस टीम रॉ को भी ब्लू ब्रांड की टीम के खिलाफ जीत मिली।PURE CARNAGE.#SurvivorSeries @PeytonRoyceWWE @itsBayleyWWE pic.twitter.com/oThBpU6Lkt— WWE Universe (@WWEUniverse) November 23, 2020रॉ सुपरस्टार्स ने WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में अपना दबदबा शुरू से ही कायम रखा और 5-3 से शो को अपने नाम किया है। इस आर्टिकल में आप जान सकते हैं कि एलिमिनेशन मैचों में कौन किसके हाथों एलिमिनेट हुआ है।ये भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज 2020: WWE द्वारा की गई 3 सबसे बड़ी गलतियांWWE सर्वाइवर सीरीज के एलिमिनेशन मैचों में कौन किस तरह एलिमिनेट हुआ-मेंस सर्वाइवर सीरीज 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच पर गौर किया जाए तो पूरा मुकाबला ही एकतरफा रहा। सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, किंग कॉर्बिन, ओटिस और जे उसो को क्रमशः शेमस, एजे स्टाइल्स, रिडल, ब्रॉन स्ट्रोमैन और कीथ ली ने एलिमिनेट किया।इस मैच की सबसे खराब बात ये रही कि टीम स्मैकडाउन का क्लीन स्वीप हो गया है, यानी व्लू ब्रांड की टीम को एक भी एलिमिनेशन नसीब नहीं हुआ।E-S-T + B.O.A.T.#SurvivorSeries @BiancaBelairWWE @NatbyNature pic.twitter.com/Vi04EDf7Hp— WWE Universe (@WWEUniverse) November 23, 2020-मेंस 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच से उलट विमेंस के मैच में कई एलिमिनेशन देखने को मिले और मैच का अंत भी अजीब तरीके से हुआ।शुरू में बेली को पेटन रॉयस ने बाहर किया, दूसरे नंबर पर नटालिया ने रॉयस को एलिमिनेट किया। उसके बाद नटालिया, रूबी रायट, लेसी इवांस और लिव मॉर्गन को क्रमशः लेसी इवांस, शायना बैज़लर, लिव मॉर्गन और नाया जैक्स ने एलिमिनेट किया।ये भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज 2020 में रोमन रेंस की जीत के 5 बड़े कारणइस बीच बैज़लर को मैच से डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया था। अब रॉ टीम में जैक्स और लाना बची हुई थीं, वहीं उनके सामने बियांका ब्लेयर अकेली पड़ चुकी थीं। जैक्स और ब्लेयर के बीच झड़प हुई और अंत में दोनों काउंट-आउट के चलते मैच से एलिमिनेट हुईं। आखिकार लाना अकेली सर्वाइवर साबित हुईं और टीम रॉ को जीत दिलाई। ये भी पढ़ें: 5 बातें जो WWE ने सर्वाइवर सीरीज के जरिए इशारों-इशारों में बताई