WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) रहने वाला है। इस इवेंट का आयोजन WWE में काफी सालों से देखने को मिल रहा है। इस इवेंट का इतिहास काफी बड़ा रहा है और कई दिग्गजों ने Survivor Series में हिस्सा लिया है। WWE के इस पीपीवी में चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही दोनों ब्रांड्स के बीच एलिमिनेशन मैचों का आयोजन भी किया जाता है।мoнαммαd нυѕѕαιɴ@MOHAMMA88626173#wweServivorseries Survivor series (Sunday,Nov.2021#WWE @MOHAMMA88626173 @WWE @WWEonFOX @WWENetwork6:25 AM · Oct 30, 2021#wweServivorseries Survivor series (Sunday,Nov.2021#WWE @MOHAMMA88626173 @WWE @WWEonFOX @WWENetwork https://t.co/wppdt6oGOsइस इवेंट में सिंगल्स और चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिल चुके हैं। कई सारे ऐसे मैच हैं जिन्हें फैंस द्वारा काफी याद किया जाता है और वो WWE इतिहास में हमेशा चर्चा का विषय रहेंगे। हालांकि, कई ऐसे भी मुकाबले हैं जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आए हैं और उन्हें हर कोई भूलना चाहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Survivor Series इतिहास के 4 सबसे खराब मैचों के बारे में बात करेंगे जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे।4- WWE Survivor Series 2016 में गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनरJolq Benavides@JolqBenavidesGOLDBERG WINS IN JUST 93 SECONDS l Brock Lesnar vs Goldberg | WWE Survivor Series 2016 | Goldberg Destroys Brockhtt…5:00 AM · Nov 21, 2016GOLDBERG WINS IN JUST 93 SECONDS l Brock Lesnar vs Goldberg | WWE Survivor Series 2016 | Goldberg Destroys Brockhtt… https://t.co/XYv5px4ExqSurvivor Series 2016 में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच देखने को मिला था। असल में यह मैच किसी भी चैंपियनशिप के लिए नहीं था लेकिन दोनों स्टार्स सालों बाद आमने-सामने आ रहे थे। इसी वजह से हर कोई मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित था। उनका अंतिम मैच 2004 में हुआ था और वो मुकाबला रोचक रहा था। इसी वजह से लग रहा था कि यह मैच भी धमाकेदार साबित होगा। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का यह मैच सिर्फ 1 मिनट और 26 सेकंड्स तक चला।गोल्डबर्ग ने अपने प्रदर्शन से लैसनर और सभी फैंस को चौंका दिया। उन्होंने WWE के सबसे ताकतवर और बड़े सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को आसानी से पराजित कर दिया। फैंस के बीच इस मैच की लंबाई और इसका अंत काफी चर्चा का विषय रहा। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से खराब रहा। इस मैच को याद रखा जाता है लेकिन जब रेसलिंग की बात की जाती है तो प्रशंसकों को निराशा मिलती है।WWE दिग्गज ने अपनी ऐतिहासिक वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया अगर AEW की जगह WWE में होता रिटर्न तो क्या खास होता