Bray Wyatt and The Bloodline: WWE Survivor Series WarGames (सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स) प्रीमियम लाइव इवेंट 26 नवंबर (भारत में 27) को बोस्टन, मैसाचुसेट्स के टीडी गार्डन में आयोजित होने जा रहा है। कंपनी इस बड़े इवेंट में ब्रे वायट (Bray Wyatt) और रोमन रेंस (Roman Reigns) को एक-साथ बुक करने का प्लान कर रही है।पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट ने हाल ही में हुए Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी कर सभी को चौंका दिया था। फैंस ने भी उनकी क्रिप्टिक वापसी को बहुत पसंद किया था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, WWE टीम ब्रे वायट और द ब्लडलाइन के बीच Survivor Series में एक रोचक WarGames बुक करने का प्लान कर रही है।Xero न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी के बड़े ऑफ़िशियल्स Survivor Series एक मल्टी मैन मैच कराने की चर्चा कर रहे हैं। यह संभवत: रोमन रेंस की ब्लडलाइन और ब्रे वायट की टीम के बीच हो सकता है।"शुरुआती तौर पर अभी कंपनी में टीम वायट और ब्लडलाइन के बीच Survivor Series में मैच कराने की चर्चा हो रही है।"Xero News@NewsXeroEarly talksA pitch has been made forTeam WyattVsBloodlineThis year for Survivor SeriesAlongside this WWE is looking to doJudgement Day vs The OC and a mystery FemaleThese are both very early pitches.715पूर्व WWE चैंपियंस ब्रे वायट और रोमन रेंस का पहले भी हो चुका है आमना-सामनाब्रे वायट और रोमन रेंस एक-दूसरे से अच्छी तरह से परिचित हैं। दोनों 2014 में अपने ग्रुप के साथ एक -दूसरे से भिड़े थे। इसके बाद कई बार रेंस और वायट का मुकाबला हुआ था। SummerSlam 2020 में रेंस ने वापसी करते हुए फीन्ड (ब्रे वायट) और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जबरदस्त हमला कर दिया था। Payback 2020 में रोमन ने ब्रे वायट और ब्रॉन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ट्राइबल चीफ को यूनिवर्सल चैंपियन बने 770 दिन से भी ज्यादा हो चुके है।अब देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि वायट ब्लडलाइन के खिलाफ संभावित मैच में अपने खुद के ग्रुप के साथ दिखाई देंगे या वो कई दूसरे स्टार्स के साथ मिलकर टीम बनाएंगे। वायट की हाल ही में Extreme Rules में हुई वापसी से पहले Firefly Fun House के कैरेक्टर्स जीवित अवस्था में एरीना में अलग-अलग जगह दिखाई दिए थे। निश्चित ही यह 'Wyatt 6' ग्रुप का संकेत हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।