WWE न्यूज़: ऑफ एयर होने के बाद Survivor Series में क्या हुआ ?

Enter caption

WWE सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच हुआ। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन ने मैच में पूरा दमखम लगाते हुए एक तगड़ा मैच फैंस के सामने पेश किया। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डेनियल ब्रायन की हार के बाद सर्वाइवर सीरीज़ खत्म हुई।

Ad

youtube-cover
Ad

सर्वाइवर सीरीज़ खत्म होने के बाद की एक वीडियो WWE ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की। वीडियो में डेनियल ब्रायन गुस्से में रिंग से उतरे। रैफरी ने डेनियल ब्रायन का हाल-चाल जानने की कोशिश की, लेकिन ब्रायन ने गुस्से में उनके हाथ को धक्का मारकर पीछे किया।

डेनियल ब्रायन रैम्प पर जाते हुए कभी फैंस की साइड देख रहे थे तो कभी वो अपने टाइटल की ओर देखकर मुस्कुरा रहे थे। स्टेज पर जाकर डेनियल ब्रायन ने अपने टाइटल को हवा में लहराया और बैकस्टेज चले गए।

WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। शुरुआत में ब्रॉक लैसनर ने डेनियल ब्रायन का बुरा हाल किया। द बीस्ट ने ब्रायन ने एक के बाद एक कई सुप्लेक्स और बैली टू बैली सुप्लेक्स मारे। शुरुआत में लग रहा था कि अब डेनियल ब्रायन के लिए मैच में कुछ नहीं बचा है और वो आसानी से बीस्ट के खिलाफ हार मान लेंगे।

लेकिन डेनियल ब्रायन ने जबरदस्त वापसी करते हुए ब्रॉक लैसनर को कई बार रनिंग नी और ड्रॉप किक मारी। ब्रॉक लैसनर और ब्रायन ने मैच में पूरी ताकत झोंक दी। लेकिन आखिर में ब्रॉक लैसनर ने F5 मारकर डेनियल ब्रायन को हराया। मैच का नतीजा भले ही उम्मीद के मुताबिक रहा, पर इस मैच से फैंस का खूब एंटरटेन किया।

youtube-cover
Ad

पहले चैंपियन vs चैंपियन मैच में ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स का आमना-सामना होना था। डेनियल ब्रायन ने एजे को हराकर पिछले हफ्ते ही चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी।

सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications