WWE Survivor Series प्रीव्यू: क्या मिलेगा नया चैंपियन और किस ब्रांड की होगी जीत?

WWE चैंपियनशिप मैच
WWE चैंपियनशिप मैच

सर्वाइवर सीरीज ब्रांड बनाम ब्रांड वाला शो होता था और अमूमन चैंपियंस दूसरे ब्रांड के चैंपियन से लड़ाई करते थे लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो रहा है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस साल इस नियम में बदलाव किया है और अब चैंपियन अपने ही ब्रांड के रेसलर्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड कर रहे हैं। यही वजह है कि WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रे मिस्टीरियो से हो रहा है जबकि ब्रे वायट यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

Ad

ये पहली बार है जब डेवलपमेंटल ब्रांड के तौर पर माने जानेवाले ब्रांड NXT को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। इस बार ब्रांड्स के बीच की लड़ाई को क्राउन ज्वेल के बाद NXT ने ही शुरू किया था और ये इस हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान भी देखने को मिली थी। ये पहली बार था जब 21 साल बाद डीएक्स ने ठीक उस तरह से स्मैकडाउन में एंट्री की जैसी WCW के साथ उनकी लड़ाई के दौरान उन्होंने किया था।

इस सबके बीच सर्वाइवर सीरीज का रोमांच काफी अच्छा हो चला है। आइए आपको बताते हैं कि शो में कौन से मैच होने वाले हैं:

ये भी पढ़ें: बैकी लिंच और फिन बैलर का अनदेखा वीडियो आया सामने

#8 एडम कोल Vs पीट डन (NXT चैंपियनशिप मैच)

कोल Vs पीट डन
कोल Vs पीट डन

NXT WarGames के बाद एलान कर दिया गया है कि NXT की सबसे बड़ी चैंपियनशिप के लिए पीट डन लडने वाले हैं। इस वक्त एडम कोल चैंपियन हैं और वो अपने टाइटल को सर्वाइवर सीरीज में डिफेंड करने वाले हैं। इससे पहले कोल ने स्मैकडाउन में ब्रायन के खिलाफ टाइटल को डिफेंड किया था लेकिन अब देखना होगा कि सर्वाइवर सीरीज में किस सुपरस्टार के नाम ये टाइटल सजता है।

Ad

#7 रॉ, स्मैकडाउन और NXT मेंस टीम ट्रिपल थ्रेट मैच

मेंस टीम ट्रिपल थ्रेट मैच
मेंस टीम ट्रिपल थ्रेट मैच

अबतक इस मैच के लिए सिर्फ रॉ और स्मैकडाउन की टीम्स ही घोषित हुई हैं। इस मैच में ये देखना दिलचस्प होगा कि NXT से वो कौन से पाँच रेसलर्स होंगे जो इन दोनों टीम्स के साथ लड़ाई करेंगे। इस जानकारी का ना होना एक तरह से फायदेमंद ही है क्योंकि आखिरी पलों में होने वाले बदलावों से ही शो को देखने का रोमांच बढ़ जाता है।

Ad

वैसे ये मुमकिन है कि जो रेसलर्स स्मैकडाउन के दौरान दिखे थे वो ही इस मैच का हिस्सा हों। इसकी पुष्टि के लिए हमें शो का इंतजार करना होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#6 रॉ, स्मैकडाउन और NXT विमेंस टीम ट्रिपल थ्रेट मैच

विमेंस टीम ट्रिपल थ्रेट मैच
विमेंस टीम ट्रिपल थ्रेट मैच

तीनों ब्रांड्स में से सिर्फ रॉ और स्मैकडाउन की टीम ही इस समय सबके बीच हैं जबकि NXT टीम के कप्तान का नाम सबको मालूम है। शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के बीच की लड़ाई काफी पुरानी है, लेकिन रिया रिप्ली की टीम के बारे में कोई नहीं जानता है। ये सस्पेंस काफी अच्छा है क्योंकि शो के दौरान जब एकदम से रेसलर्स रिंग में आएंगी तो फैंस का एंटरटेनमेंट होना पक्का है।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2019 से जुड़ी अफवाहें: टाइटल चेंज हुआ कैंसिल, सुपरस्टार्स को मिलेगा बोनस

#5 यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन एजे स्टाइल्स बनाम इंटरकांटिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा बनाम NXT नार्थ अमेरिकन चैंपियन रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग

चैंपियन मैच
चैंपियन मैच

जब तीन अद्भुत रेसलर्स एक साथ रिंग में हों तो एक्शन में एक अलग ही स्तर देखने को मिलता है। यहीं वजह है कि एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा और NXT नार्थ अमेरिकन चैंपियन रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के बीच एक मैच फैंस के बीच लोकप्रिय है। अब इस मैच को कोई भी जीते फैंस के लिए ये अनुभव अच्छा होगा।

Ad

#4 रॉ टैग टीम चैंपियंस वाइकिंग रेडर्स बनाम न्यू डे बनाम अनडिस्प्यूटेड एरा

टैग टीम चैंपियंस के बीच मैच
टैग टीम चैंपियंस के बीच मैच

वाइकिंग रेडर्स, न्यू डे और अनडिस्प्यूटेड एरा के बीच एक मैच किसी भी रेसलिंग फैन के लिए अच्छे एंटरटेनमेंट की गारंटी है। टैग टीम मैच को देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि कौन विजेता होगा लेकिन ये बात तय है कि कोई भी टीम इतनी जल्दी हार नहीं मानेगी। यहीं वजह है कि वाइकिंग रेडर्स और उनके विरोधी फैंस का एंटरटेनमेंट करेंगे। अब क्या वाइकिंग रेडर्स अपनी अजेय स्ट्रीक को जारी रख सकेंगे।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE को Survivor Series 2019 में करने की सख्त जरुरत है

#3 रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच बनाम स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली बनाम NXT विमेंस चैंपियन शायना बैजलर

विमेंस चैंपियंस के बीच मैच
विमेंस चैंपियंस के बीच मैच

बैकी लिंच इस मैच में सबकी फेवरेट हैं, जबकि बेली सबसे कम पसंदीदा रेसलर हैं। शायना बैजलर ने जिस तरह से अपने काम को अच्छा किया है उससे इस मैच को लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं। इस मैच का विजेता सभी जानते हैं, लेकिन अगर कंपनी उसे बदल दे तो ये कहानी के लिहाज से अच्छा होगा।

Ad

#2 यूनिवर्सल चैंपियन 'द फीन्ड' ब्रे वायट बनाम डेनियल ब्रायन

यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच
यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच

ब्रे वायट और डेनियल ब्रायन के बीच का मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण बन जाता है क्योंकि दोनों रेसलर्स के बीच मैच सिर्फ दो हफ्ते पहले ही अनाउंस हुआ है। ये दोनों रिंग में अच्छा एक्शन करते हैं और वही हमें शो के दौरान भी देखने को मिलेगा। जीत या हार से ज्यादा इन रिंग एक्शन पर ध्यान देना होगा क्योंकि वो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Ad

यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जो Survivor Series 2019 में वापसी कर सकते हैं

#1 WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर बनाम रे मिस्टीरियो

नो होल्ड्स बार्ड, नो डिसक्वालिफिकेशन मैच
नो होल्ड्स बार्ड, नो डिसक्वालिफिकेशन मैच

ये मैच हर लिहाज से अच्छा है क्योंकि ब्रॉक लैसनर के साथ रे मिस्टीरियो का मैच काफी अच्छे एक्शन से भरा होगा। क्या इस मैच में पॉल हेमन इंटरफेयर करेंगे या फिर केन वैलासकेज किसी तरह से ब्रॉक से टाइटल जीतने में रे की मदद करेंगे?

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications