WWE Survivor Series 2020 के लिए अब एक दिन से कम समय बचा हुआ है और आपको बता दें, Survivor Series 2020 में ब्लू ब्रांड की टीम में बेली, नटालिया इस टीम में पहले से शामिल बियांका ब्लेयर, रूबी रायट और लिव मॉर्गन को ज्वाइन कर चुकी है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE ने Survivor Series के SmackDown मेंस टीम को तैयार करने में उतनी मेहनत नही दिखाई है।ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2020 में 3 चीजें जो होनी चाहिए और 2 जो नही होनी चाहिएओटिस को Survivor Series 2020 के लिए SmackDown मेंस टीम के 5वें मेंबर के रूप में चुना गया है। इस टीम में पहले जे उसो, केविन ओवेंस, सैथ राॅलिंस, किंग कॉर्बिन पहले से ही जगह बना चुके हैं जबकि ओटिस को इस टीम में शामिल करने का फैसला WWE के अथॉरिटी एडम पियर्स द्वारा लिया गया है। हालांकि, क्रिएटिव निर्णय से देखा जाए तो यह काफी खराब निर्णय है और Survival Series 2020 में यह SmackDown मेंस टीम की हार का कारण बन सकता है।OH YEAAAHHH!!!!Your final member of the Men's side of #TeamSmackDown is... @otiswwe! pic.twitter.com/LCxzImxwwG— WWE (@WWE) November 21, 2020इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं जो बताते हैं कि Survivor Series 2020 में ओटिस को SmackDown टीम का हिस्सा बनाना बहुत बड़ी गलती साबित हो सकता है।5- WWE Survivor Series 2020 में Raw vs SmackDown मेंस एलिमिनेशन मैच में रोमांच की आवश्यकता है4 years ago today, one of the funnest matches of the modern era. I absolutely love this match. WWE at its very best IMO. #SurvivorSeries pic.twitter.com/mUOLzGz1Om— Wrestle Features (@WrestleFeatures) November 20, 2020साल 2016 में Survivor Series में ब्रांड वॉर की शुरुआत होने के साथ ही काफी शानदार 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिला था। WWE ने इसके बाद आने वाले सालों में साल 2016 की ही तरह एलिमिनेशन मैच बुक करने की कोशिश की लेकिन उन्हें इस चीज में ज्यादा सफलता नही मिली।ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2020: 2 सुपरस्टार्स जो फेस टर्न ले सकते हैंअगर Survivor Series 2020 की बात की जाए इस साल 5-ऑन-5 मैच एलिमिनेशन के बिल्ड-अप के दौरान कुछ खास देखने को नही मिला था और WWE ने स्मैकडाउन मेंस टीम में ओटिस को शामिल करके एक और गलती कर दी। WWE ओटिस के बजाए बिग ई को टीम में शामिल करती तो वह मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और कीथ ली जैसे ताकतवर सुपरस्टार्स के साथ भिड़कर फैंस को रोमांचित कर सकते थे।