WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 में विमेंस 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिला। ये मैच काफी शानदार रहा। स्मैकडाउन (SmackDown) और रॉ (Raw) की सभी विमेंस सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। Raw विमेंस टीम की अंत में जीत इस मैच में हुई। बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने जबरदस्त प्रदर्शन अंत में किया और वो सोल सर्वाइवर रहीं।WWE@WWE.@BiancaBelairWWE overcomes the odds!#TeamRaw #SurvivorSeries9:17 AM · Nov 22, 20211861485.@BiancaBelairWWE overcomes the odds!#TeamRaw #SurvivorSeries https://t.co/hYFmSGfEJ0WWE Survivor Series में विमेंस एलिमिनेशन मैच हुआ शानदारSmackDown की विमेंस टीम में नटालिया, साशा बैंक्स, शॉट्जी, शायना बैज़लर और टोनी स्टॉर्म ने हिस्सा लिया। वहीं Raw विमेंस टीम में रिया रिप्ली, कार्मेला, लिव मॉर्गन, क्वीन ज़ेलिना और बियांका ब्लेयर ने हिस्सा लिया था। मैच की शुरूआत में ही Raw टीम की कार्मेला एलिमिनेट हो गईं। इसके बाद काफी देर तक कोई एलिमिनेट नहीं हुआ। साशा बैंक्स ने अपनी टीम से जबरदस्त प्रदर्शन किया। SmackDown टीम का पलड़ा इस मैच में पूरी तरह भारी रहा। SmackDown की टीम में अंत में चार विमेंस सुपरस्टार्स बची थीं और Raw की टीम में सिर्फ बियांक ब्लेयर बची हुई थीं। बियांका ब्लेयर ने सभी सुपरस्टार्स को अकेले चुनौती दी। साशा बैंक्स और शॉट्जी की राइवलरी यहां भी देखने को मिली। इसका खामियाजा बैंक्स को भुगतना पड़ा। काउंटडाउन के जरिए वो एलिमिनेट हो गईं। उनके साथी सुपरस्टार्स ने ही ये काम किया। बियांका ब्लेयर ने इसके बाद नटालिया को एलिमिनेट कर चौंका दिया। बियांका ने इसके बाद शायना बैजलर को भी एलिमिनेट कर दिया। मैच के अंत में शॉट्जी और बियांका ब्लेयर ही रिंग में बची हुई थीं। दोनों ने एक दूसरे के ऊपर बहुत अटैक किया। बियांका ब्लेयर ने शॉट्जी को ज्यादा मौका नहीं दिया। शॉट्जी के ऊपर बियांका ब्लेयर ने KOD लगाया और अपनी टीम को अकेले ही जीत दिला दी। SmackDown टीम का प्रदर्शन इस मैच में अच्छा नहीं रहा। साशा बैंक्स को उनके ही साथियों ने एलिमिनेट करा दिया। इस वजह से भी नुकसान झेलना पड़ा। बियांका ब्लेयर की इस मैच में तारीफ करनी होगी। उन्होंने अकेले ही अंत में सभी को मात दे दी। किसी ने सोचा नहीं था कि बियांका Raw की तरफ से सोल सर्वाइवर रहेंगी। WWE@WWEGet it together, #TeamSmackDown!! #SurvivorSeries @SashaBanksWWE @NatbyNature @ShotziWWE @QoSBaszler9:14 AM · Nov 22, 2021845206Get it together, #TeamSmackDown!! #SurvivorSeries @SashaBanksWWE @NatbyNature @ShotziWWE @QoSBaszler https://t.co/K4wfG2CMUC