Survivor Series WarGames: WWE का साल 2022 में होने वाला आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2022) है और यह इवेंट काफी ज्यादा ऐतिहासिक होने वाला है। इसी वजह से विश्वभर के फैंस की नज़र WWE के टॉप प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक पर पूरी तरह से बनी हुई है। पहली बार खतरनाक वॉरगेम्स कॉन्सेप्ट मेन रोस्टर में देखने को मिलने वाला है और इस साल यह शो आम PLE की तरह नहीं होने वाला है।रोमन रेंस, बैकी लिंच, एलेक्सा ब्लिस, ओस्का, फिन बैलर, जिमी उसो, सैमी जे़ेन, सैथ रॉलिंस, जे उसो, एजे स्टाइल्स, सोलो सिकोआ, केविन ओवेंस, ड्रू मैकइंटायर, बेली, मिया यिम, निकी क्रॉस, डकोटा काई, बियांका ब्लेयर, इयो स्काई, रिया रिप्ली, बॉबी लैश्ले, ऑस्टिन थ्योरी, रोंडा राउजी और शॉट्जी ब्लैकहार्ट जैसे सुपरस्टार्स साल के आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं।Sami Zayn@SamiZaynPOSTER BOYS147221189POSTER BOYS https://t.co/MfI7DrkAu8WWE Survivor Series WarGames 2022 का आयोजन कब और कहां होगा?आपको बता दें कि Survivor Series WarGames का आयोजन 26 नवंबर 2022 को होने वाला है और यह प्रीमियम लाइव इवेंट बोस्टन के टीडी गार्डन से लाइव आने वाला है।WWE Survivor Series WarGames 2022 का लाइव प्रसारण भारत में फैंस कितने बजे से देख सकते हैं?WWE Survivor Series WarGames 2022 भारत में रविवार 27 नवंबर को लाइव आने वाला है। आप इस प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन शो को सुबह 6:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। Survivor Series WarGames को इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4/टेन 4 एचडी में देख सकते हैं।ऑन-लाइन आप इस Survivor Series को को सोनी लिव एप और जियो टीवी पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी लाइव कमेंट्री को फॉलो कर सकते हैं, जहां आपको पल-पल की लाइव अपडेट्स मिलेगी।Bobby Lashley@fightbobbyLine these punks up and I’ll take ‘em out. The more the merrier. #AndNEW @WWE3054286Line these punks up and I’ll take ‘em out. The more the merrier. #AndNEW @WWE https://t.co/elXPO0yurcWWE Survivor Series WarGames 2022 में इस साल कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?1- द ब्लडलाइन (रोमन रेंस, द उसोज़, सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ) vs केविन ओवेंस, ड्रू मैकइंटायर और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, बुच और रिज हॉलैंड): मेंस वॉरगेम्स मैच2- बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, ओस्का, मिया यिम और बैकी लिंच vs रिया रिप्ली, निकी क्रॉस और डैमेज कंट्रोल (बेली, डकोटा काई और इयो स्काई): विमेंस वॉरगेम्स मैच3- सैथ रॉलिंस vs ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले: WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच4- रोंडा राउजी vs शॉट्जी ब्लैकहार्ट: SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच5- एजे स्टाइल्स vs फिन बैलर: सिंगल्स मैचWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।