WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2022) होने वाला है, जिसका आयोजन बोस्टन के टीडी गार्डन में होने वाला है। WWE के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक के फॉर्मेट में कंपनी में बहुत बड़ा बदलाव कर दिया है और बार इसमें वॉरगेम्स को जोड़ा गया है।इससे पहले Survivor Series में Raw vs SmackDown के बीच 5 ऑन 5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच और साथ ही चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिला था। हालांकि साल दर साल यह फॉर्मेट एकदम फीका हो रहा था और फैंस की दिलचस्पी भी इसमें खत्म हो रही थी। इसी वजह से ट्रिपल एच ने क्रिएटिव हेड बनने के बाद मोर्चा संभाला और इस PLE का नाम Survivor Series WarGames रखा गया।यह पहला मौका होगा जब WarGames मैच WWE के मेन रोस्टर में देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस साल के लिए मेंस और विमेंस के लिए WarGames मैच का ऐलान कर दिया है। इसमें अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, टैग टीम चैंपियंस द उसोज़, Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और विमेंस टैग टीम चैंपियंस इयो स्काई और डकोटा काई जैसे चैंपियंस इस खतरनाक मैच का हिस्सा होने वाले हैं।एक तरफ जहां बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली, इयो स्काई, डकोटा काई, बुच, केविन ओवेंस जैसे सुपरस्टार्स पहले भी इस प्रकार के मैच का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि रोमन रेंस और उनके भाई पहली बार इस मैच का हिस्सा होने वाले हैं और देखना होगा कि ब्लडलाइन का प्रदर्शन इस मैच में कैसा रहता है। मेंस और विमेंस WarGames मैच के अलावा यूएस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और एजे स्टाइल्स vs फिन बैलर मैच का ऐलान भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए किया गया है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_This is gonna be EPIC! #SmackDown #WWE1553227This is gonna be EPIC! #SmackDown #WWE https://t.co/gyrEcxVsWXWWE Survivor Series WarGames 2022 का फाइनल मैच कार्ड इस प्रकार है:1) रोंडा राउजी (चैंपियन) vs शॉट्जी ब्लैकहार्ट - SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच2) एजे स्टाइल्स vs फिन बैलर - नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच3) द ब्लडलाइन (रोमन रेंस, सोलो सिकोआ, द उसोज़ और सैमी ज़ेन) vs द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, रिज हॉलैंड और बुच), ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस - मेंस वॉरगेम्स मैच4) बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, ओस्का, मिया यिम और बैकी लिंच vs डैमेज कंट्रोल (बेली, डकोटा काई और इयो स्काई), रिया रिप्ली और निकी क्रॉस - विमेंस वॉरगेम्स मैच5) सैथ रॉलिंस vs ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले - यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैचSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Kevin Owens made his return on #SmackDown and aligned with The Brawling Brutes & Drew McIntyre.It will be The Bloodline vs The Brawling Brutes, Drew McIntyre & Kevin Owens inside WarGames! #WWE #SurvivorSeries5411Kevin Owens made his return on #SmackDown and aligned with The Brawling Brutes & Drew McIntyre.It will be The Bloodline vs The Brawling Brutes, Drew McIntyre & Kevin Owens inside WarGames! #WWE #SurvivorSeries https://t.co/59T1jfadBgWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।