Survivor Series WarGames: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) इवेंट बहुत ही तगड़ा साबित हो सकता है। WWE ने इस साल Survivor Series में बदलाव किए हैं। उन्होंने WarGames मैचों को जोड़ा है और एलिमिनेशन मैचों को पूरी तरह से हटा दिया है। अब रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड के बीच प्रतियोगिता नहीं होगी और दोनों ब्रांड्स के चैंपियंस के बीच मुकाबला भी नहीं होगा।Survivor Series WarGames में जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाले हैं। सभी के मन में सवाल होगा कि आखिर इस इवेंट में किन-किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के Survivor Series WarGames इवेंट में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE Survivor Series WarGames में रोंडा राउजी vs शॉट्ज़ी (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postरोंडा राउजी और शॉट्ज़ी के बीच SmackDown विमेंस टाइटल के लिए मैच होगा। इस मैच में शॉट्ज़ी के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका रहेगा। उन्हें मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से पहली बार इतना बड़ा मौका मिल रहा है। रोंडा जैसी दिग्गज के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ना बड़ी बात है।इस मैच में सभी को लग रहा है कि रोंडा राउजी जीत दर्ज करके अपना टाइटल रिटेन कर सकती हैं। हालांकि, शॉट्ज़ी को अपने प्रदर्शन से खुद को साबित करना होगा। इस मैच में शेना बैज़लर की इंटरफेरेंस हो सकती है और इसी कारण रोंडा को मदद मिल सकती है। वो अपने टाइटल को रिटेन कर सकती हैं।संभावित नतीजा: रोंडा राउजी टाइटल रिटेन कर सकती हैं- सैथ रॉलिंस vs ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)WWE@WWEBREAKING: @WWERollins will defend his #USTitle this Saturday at #SurvivorSeries in a Triple Threat Match against @fightbobby & @_Theory1!🎟 ticketmaster.com/event/01005CD5…96341224BREAKING: @WWERollins will defend his #USTitle this Saturday at #SurvivorSeries in a Triple Threat Match against @fightbobby & @_Theory1!🎟 ticketmaster.com/event/01005CD5… https://t.co/gp3oZJKiLaसैथ रॉलिंस के ऊपर काफी बड़ा भार रहने वाला है। वो अपने यूएस टाइटल को ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। थ्योरी और लैश्ले इस समय एक अलग ही रूप में दिख रहे हैं और वो किसी की भी बुरी हालत करने के लिए तैयार हैं। उनका गुस्सा सैथ का नुकसान करा सकता है।इस मैच में ऑल माइटी तबाही मचा सकते हैं और ऑस्टिन थ्योरी भी अपने नए कैरेक्टर द्वारा फैंस को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि, सैथ रॉलिंस को अभी यूएस चैंपियन बने ज्यादा समय नहीं हुआ है और ऐसे में अभी उनसे टाइटल लेने का अर्थ नहीं होगा। इस मैच में वो किसी तरह से अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर सकते हैं।संभावित नतीजा: सैथ रॉलिंस चैंपियन बने रह सकते हैं- एजे स्टाइल्स vs फिन बैलरWWE on BT Sport@btsportwwe𝙏𝙪𝙧𝙣 𝙁𝙧𝙞𝙚𝙣𝙙𝙨 𝙄𝙣𝙩𝙤 𝙁𝙤𝙚𝙨...There are scores to be settled as @FinnBalor and @AJStylesOrg meet one-on-one in Boston.Who are you backing? #WarGames | #SurvivorSeries1791246𝙏𝙪𝙧𝙣 𝙁𝙧𝙞𝙚𝙣𝙙𝙨 𝙄𝙣𝙩𝙤 𝙁𝙤𝙚𝙨...There are scores to be settled as @FinnBalor and @AJStylesOrg meet one-on-one in Boston.Who are you backing? 👀#WarGames | #SurvivorSeries https://t.co/dxpxUtRF7Xएजे स्टाइल्स और फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं लेकिन अभी उनकी दुश्मनी बहुत खास बन गई है। उनके बीच पहले भी तगड़ा मैच देखने को मिला है और फैंस को उम्मीद है कि दोनों का यह मैच भी बहुत ही रोचक रहेगा। इस मैच में जजमेंट डे की इंटरफेरेंस हो सकती है।उन्हें रोकने के लिए OC फैक्शन के सुपरस्टार्स आ सकते हैं। एजे स्टाइल्स और फिन बैलर में से किसी एक को विजेता के रूप में चुनना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, एजे स्टाइल्स ने पिछले 3 सालों में अभी तक प्रीमियम लाइव इवेंट्स में कोई सिंगल्स मैच नहीं जीता है। ऐसे में उन्हें जीत मिलनी चाहिए और एक हार से फिन के कैरेक्टर पर उतना फर्क नहीं पड़ेगा।संभावित नतीजा: एजे स्टाइल्स की जीत हो सकती है- टीम बियांका vs टीम बेली (विमेंस WarGames मैच)CrispyWrestling 🎮@DakotaKaiEraWe are 6 days away until Survivor Series WarGames!!! #WarGames10811We are 6 days away until Survivor Series WarGames!!! #WarGames https://t.co/aEFCQEcbuHमेन रोस्टर पर WarGames मैच देखना जरूर ही रोचक रहेगा। बियांका ब्लेयर की टीम में ओस्का, एलेक्सा ब्लिस, मिया यिम मौजूद हैं और एक सरप्राइज एंट्रेंट मैच में जगह बनाएंगी। आपको बता दें कि बेली की टीम में डकोटा काई, इयो स्काई, निकी क्रॉस और रिया रिप्ली शामिल हैं।दोनों के बीच एक बेहतरीन WarGames मैच देखने को मिल सकता है। यह सभी सुपरस्टार्स मैच में बड़े जोखिम उठाकर इसे खास बना सकती हैं। इस मैच में बियांका ब्लेयर की टीम को जीत मिलनी चाहिए क्योंकि काफी समय से उनके बीच स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। अब इसका अंत करने के लिए बेबीफेस स्टार्स को जीतना होगा।संभावित नतीजा: टीम बियांका की जीत हो सकती है- द ब्लडलाइन vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स, केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर (मेंस WarGames मैच)Wrestle Ops@WrestleOpsOFFICIAL!Team Bloodline v Team Brawling Brutes & Drew & KO inside WarGames at Survivor Series.Next Saturday can’t come soon enough.An incredible graphic to go along #SurvivorSeries2779295OFFICIAL!Team Bloodline v Team Brawling Brutes & Drew & KO inside WarGames at Survivor Series.Next Saturday can’t come soon enough.An incredible graphic to go along 🔥🔥🔥#SurvivorSeries https://t.co/RxYJeG2mVRद ब्लडलाइन और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच दुश्मनी रोचक रही है। अब उन्हें WarGames मैच में आमने-सामने देखना शानदार रहेगा। द ब्लडलाइन की ओर से रोमन रेंस, द उसोज़, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन लड़ते हुए नज़र आएंगे। उनके सामने शेमस, बुच, रिज हॉलैंड, केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर होंगे।केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर ने आकर ब्रॉलिंग ब्रूट्स का पलड़ा भारी कर दिया है। हालांकि, द ब्लडलाइन की जीत के चांस ज्यादा है क्योंकि WWE रोमन रेंस को कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। इस मैच में ब्लडलाइन को जीत मिल सकती है। हालांकि, ब्रॉलिंग ब्रूट्स अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत सकते हैं।संभावित नतीजा: द ब्लडलाइन की जीत हो सकती हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।