Survivor Series WarGames: WWE Survivor Series WarGames का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कंपनी के कई टॉप सुपरस्टार्स परफॉर्म कर रहे होंगे। वहीं इस बार वॉरगेम्स मैच भी इस इवेंट को रोमांचक बना रहे होंगे। रोमन रेंस (Roman Reigns), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे चैंपियन सुपरस्टार्स पर सबकी नज़रें टिकी होंगी।इस इवेंट में 25 से भी अधिक सुपरस्टार्स परफॉर्म कर रहे होंगे, जो दुनिया के अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व करने यहां आए हैं। कोई अमेरिकी है तो कोई कनाडा से संबंध रखता है और कुछ रेसलर्स एशियाई देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आएंगे।VishalMishraIWF🇮🇳 #SearchForMerch@VishalIWFLET THE WAR GAMES BEGIN!⛓️ New Illustrated Poster of @WWE Survivor Series WAR GAMESThe Bloodline vs. The Brawling Brutes, Drew Mcintyre & Kevin Owens⛓️⛓️7517LET THE WAR GAMES BEGIN!⛓️ New Illustrated Poster of @WWE Survivor Series WAR GAMESThe Bloodline vs. The Brawling Brutes, Drew Mcintyre & Kevin Owens⛓️🔥⛓️ https://t.co/HV1fxIPO4Pइवेंट में भाग ले रहे अमेरिकी सुपरस्टार्स की संख्या 14 है, आयरलैंड से 3, कनाडा, जापान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड से 2-2 सुपरस्टार्स अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होंगे। वहीं न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भी एक-एक सुपरस्टार्स इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे, जो दर्शाता है कि WWE दुनिया के लगभग हर कोने तक अपनी पहुंच बना चुकी है।एक तरफ मेंस वॉरगेम्स मैच में ट्राइबल चीफ रोमन रेंस की लीडरशिप में द ब्लडलाइन का सामना द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस की टीम से होगा। विमेंस वॉरगेम्स मैच में द डैमेज कंट्रोल, निकी क्रॉस और रिया रिप्ली टीम बनाकर बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच, मिया यिम, ओस्का और एलेक्सा ब्लिस की टीम से भिड़ेगी।WWE@WWEBREAKING: @WWERollins will defend his #USTitle this Saturday at #SurvivorSeries in a Triple Threat Match against @fightbobby & @_Theory1!🎟 ticketmaster.com/event/01005CD5…96571230BREAKING: @WWERollins will defend his #USTitle this Saturday at #SurvivorSeries in a Triple Threat Match against @fightbobby & @_Theory1!🎟 ticketmaster.com/event/01005CD5… https://t.co/gp3oZJKiLaवॉरगेम्स मैचों के अलावा इवेंट में सैथ रॉलिंस का यूएस टाइटल और रोंडा राउज़ी का SmackDown विमेंस टाइटल भी दांव पर लगा होगा। वहीं एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच में भी धमाकेदार एक्शन देखे जाने की उम्मीद की जा रही है। खैर इस आर्टिकल में आइए जानते हैं Survivor Series WarGames में कितने देशों के सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।WWE Survivor Series WarGames में कितने देशों के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगेअमेरिका- रोमन रेंस, सोलो सिकोआ, जे उसो, जिमी उसो, बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, मिया यिम, बेली, रोंडा राउज़ी, शॉट्ज़ी, एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरीआयरलैंड- बैकी लिंच, शेमस, फिन बैलरस्कॉटलैंड- ड्रू मैकइंटायर, निकी क्रॉसकनाडा- सैमी ज़ेन, केविन ओवेंसइंग्लैंड- रिज हॉलैंड, बुचन्यूज़ीलैंड- डकोटा काईऑस्ट्रेलिया- रिया रिप्लीजापान- ओस्का, इयो स्काईWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।