Survivor Series WarGames: WWE के एक और इवेंट सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) का अंत हो चुका है। यह काफी बेहतरीन इवेंट साबित हुआ और शो में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इस साल Survivor Series WarGames में एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला था।बता दें, इस साल Survivor Series WarGames की शुरूआत विमेंस WarGames मैच से हुई थी। वहीं, इस इवेंट का अंत मेंस वॉरगेम्स मैच के जरिए हुआ था। ये दोनों ही बेहतरीन मैच साबित हुए थे और इससे शो को बेहतरीन बनाने में मदद मिली थी। इसके साथ ही इस इवेंट में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस साल WWE Survivor Series WarGames में देखने को मिलीं।4- WWE Survivor Series WarGames में रोंडा राउजी vs शॉट्ज़ी का मैच काफी साधारण होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series WarGames में रोंडा राउजी ने शॉट्ज़ी के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में रोंडा राउजी ने शॉट्ज़ी को सबमिशन में जकड़ते हुए जीत हासिल की थी। हालांकि, यह किसी प्रीमियम लाइव इवेंट के स्तर का मैच नहीं था और इस मैच के दौरान कई गलतियां देखने को मिली थी।यही कारण है कि रोंडा राउजी vs शॉट्ज़ी मैच को Survivor Series WarGames में हुआ सबसे साधारण मैच कहना गलत नहीं होगा। इस मैच ने जरूर इस इवेंट को देखने का मजा किरकिरा कर दिया था। यह देखना रोचक होगा कि WWE इस मैच के बाद रोंडा राउजी और शॉट्ज़ी के बीच फिउड जारी रखती है या नहीं।3- एक भी वापसी नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostSurvivor Series WarGames को WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है। यही कारण है कि उम्मीद थी कि WWE इस इवेंट का रोमांच बढ़ाने के लिए शो के दौरान 1 या उससे ज्यादा वापसी करा सकती है। हालांकि, Survivor Series WarGames में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।ऐसा लग रहा था कि ऐज, बेथ फीनिक्स, शार्लेट फ्लेयर जैसे सुपरस्टार्स की इस इवेंट के जरिए वापसी हो सकती है लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। देखा जाए तो Royal Rumble इवेंट काफी नजदीक आ चुका है। संभव है कि कंपनी इस इवेंट के लिए कई सुपरस्टार्स की बड़ी वापसी को बचाकर रखना चाहती है।2- विमेंस WarGames मैच में टीम बेली की हार View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर WWE में बेली के साथ फिउड शुरू करने के बाद उन्हें दो बड़े इवेंट में हरा चुकी हैं। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि बेली विमेंस WarGames मैच में अपनी टीम की मदद से टीम बियांका ब्लेयर को हराकर उनसे अपना बदला लेंगी। हालांकि, इस मैच में बेली & टीम को हार का सामना करना पड़ा।WWE ने शायद बियांका ब्लेयर को मजबूत दिखाने के लिए इस मैच में उनकी टीम को जीत के लिए बुक किया। हालांकि, इससे बेली & टीम को काफी नुकसान हुआ है और इस मैच में बियांका ब्लेयर से ज्यादा बेली की टीम को जीत की जरूरत थी। यही कारण है कि इस मैच में टीम बेली को हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए था और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।1- सैथ रॉलिंस के यूएस टाइटल रन का काफी जल्दी अंत कर देना View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान बॉबी लैश्ले को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। यूएस चैंपियन बनने के बाद से ही सैथ रॉलिंस लगातार अपना टाइटल डिफेंड करते हुए आ रहे थे। इस वजह से उन्होंने खुद को फाइटिंग चैंपियन के रूप में स्थापित कर लिया था और उनका टाइटल रन काफी शानदार रहा था।देखा जाए तो सैथ रॉलिंस कई सालों बाद WWE में चैंपियन बने थे और उन्हें यूएस चैंपियन बने हुए केवल 47 दिन हुए थे। यही कारण है कि सैथ रॉलिंस से इतनी जल्दी टाइटल वापस नहीं लेना चाहिए था। हालांकि, Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस को उनका यूएस टाइटल हारने के लिए बुक किया गया और ऑस्टिन थ्योरी नए चैंपियन बनें।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।