WWE Survivor Series में Roman Reigns को WarGames मैच में जीत मिली या हार?

WWE
WWE Survivor Series WarGames में Roman Reigns को जीत मिली या हार?

Roman Reigns: WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में खत्म हुए सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्लडलाइन (The Bloodline) के सदस्य द उसोज़ (The Usos), सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस (Kevin Owens), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (Brawling Brutes) के शेमस (Sheamus), रिज हॉलैंड (Ridge Holland) और बुच (Butch) का सामना मेंस वॉरगेम्स मैच में किया।

Ad
Ad

यह एक खतरनाक 5 ऑन 5 टैग टीम मुकाबला रहा, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी। सभी सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को चोट पहुंचाने की कोई कसर नहीं छोड़ी। टेबल्स और चेयर्स का भी इस्तेमाल देखने को मिला। मुकाबले के अंत में बहुत बड़ा धोखा भी देखने को मिला और साथ ही भरत-मिलाप भी हुआ।

रोमन रेंस ने पहली बार खतरनाक वॉरगेम्स मैच में हिस्सा लिया और फैंस सोच रहे होंगे कि आखिर ट्राइबल चीफ को इस मुकाबले में जीत मिली या हार। इस आर्टिकल में हम आपको मेंस WarGames मैच का नतीजा बताने वाले हैं।

WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को WarGames मैच में जीत मिली या हार?

वॉरगेम्स मैच की शुरुआत ब्लडलाइन से जे उसो और टीम शेमस से बुच ने की थी। इसके बाद टीम शेमस से रिज हॉलैंड, ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस और शेमस ने एंट्री की। ब्लडलाइन की तरफ सैमी ज़ेन, जिमी उसो, सोलो सिकोआ और खुद हेड ऑफ द टेबल रोमन रेंस ने एंट्री की। मुकाबले में एक समय टीम शेमस का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा था।

Ad

मैच के अंतिम समय में केविन ओवेंस ने रोमन रेंस के ट्रेडमार्क मूव्स को काउंटर करते हुए उन्हें स्टनर दिया। हालांकि सैमी ज़ेन ने पहले रेफरी को थ्री काउंट करने से रोका। Honorary Uce ने अपने बचपन के दोस्त को धोखा देते हुए उनके ऊपर लो ब्लो लगाया। फिर उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के ऊपर अपना फिनिशर हैलुवा किक लगाते हुए धराशाई कर दिया। अंत में जे उसो ने टॉप रोप से ओवेंस के ऊपर स्प्लैश लगाया और पिन करते हुए अपनी टीम को वॉरगेम्स मैच में जीत दिलाई।

सैमी ज़ेन, द उसोज़, सोलो सिकोआ और रोमन रेंस ने मेंस वॉरगेम्स मैच जीता। इस मैच के बाद ब्लडलाइन के बीच भरत-मिलाप देखने को मिला। ज़ेन सबसे पहले रोमन रेंस और फिर जे उसो से गले मिले। जे ने आखिरकार सैमी ज़ेन को Honorary Uce को एक्नॉलेज किया और फिर ब्लडलाइन ने अपना ट्रेडमार्क मूव भी लगाया। रोमन रेंस ने ज़ेन के ऊपर जो विश्वास दिखाया था पूर्व आईसी चैंपियन इसके ऊपर खरा उतरे और ज़ेन ने ब्लडलाइन की तरफ अपनी वफादारी साबित की।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications