WWE के लिए साल का पहला सबसे बड़ा पे-पर-व्यू (पीपीवी) रॉयल रंबल होता है। विमेंस के दूसरे रॉयल रंबल में बैकी लिंच ने जीत दर्ज की हैं। इसके साथ ही उन्होंने रैसलमेनिया 35 का टिकट भी हासिल कर लिया है। वहां वह अपने पसंद के चैंपियन के साथ मुकाबला करेंगी।रॉयल रंबल के इस सीजन की समाप्ति के बाद से रैसलमेनिया 35 में दिग्गजों की भिड़ंत को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है। WWE इस सबसे बड़े मैच के लिए दर्शकों के सामने दो बेहतरीन दिग्गज उतारने के मुड़ में है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक रैसलमेनिया में 'द मैन' बैकी के सामने द रॉक उतर सकते हैं।रॉयल रंबल में जीत दर्ज करने के बाद बैकी के पास अब महिला रॉ चैंपियनशिप में चुनौती पेश करने का मौका है। इस मुकाबले में लिंच के सामने उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी रोंडा राउजी के उतरने की संभावना हैं। इन दोनों को पहले ही सर्वाइवर सीरीज में भिड़ना था लेकिन चोट के कारण यह मुमकिन नहीं हो सका। हालांकि रॉयल रंबल में जीत से पहले ही बैकी लिंच ने द रॉक के साथ मुकाबले के संकेत दे दिए थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था 'द पीपल चैंप्स' बनाम 'द मैन ऑफ पीपल'। उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए द रॉक ने कहा था कि वह इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।अब WWE ने भी इन दो दिग्गजों के बीच हुई बातचीत पर गौर किया है। उसने पूर्व स्मैकडाउन चैंपियन के रॉयल रंबल में जीत के बाद इस ड्रीम मैच के विचार को लोगों के सामने रख दिया है। View this post on Instagram The Great One vs. The Man. Let’s do it. @therock @beckylynchwwe A post shared by WWE (@wwe) on Jan 27, 2019 at 11:10pm PSTदरअसल, रॉयल रंबल में जीत दर्ज करने वाली बैकी लिंच पहले से ही महिला स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए नंबर वन प्रतिद्वंद्वी थीं। वह पिछली बार टीएलसी पीपीवी के ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच में असुका से हार गई थीं। असुका के खिलाफ अपना खिताब गंवाने के बाद बैकी ने महिला रॉयल रंबल में बाद में उतरने का फैसला किया। लिंच इस दौरान चोटिल लाना की जगह उतरीं , जिन्हें रुसेव और नाकामुरा के मैच में चोट लगी थी। Get WWE News in Hindi Here