WWE: WWE का एक ऐसा प्रीमियम लाइव इवेंट टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स टीएलसी (Tables, Ladders & Chairs, TLC) जिसमें काफी एक्शन देखने को मिलता है। इस इवेंट में ट्रेडिशनल TLC मैच भी देखने को मिलता है। मैच में इस्तेमाल होने वाले टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स यह सब वैपन्स लीगल होते हैं, जोकि इस मैच को ज्यादा खतरनाक बनाता है।रोमन रेंस के लिए लिए यह प्रीमियम लाइव इवेंट या इस प्रकार का मैच ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि 2012 के बाद से वो इस मैच को नहीं जीत पाए हैं। इसके अलावा 2015 और 2019 में उन्हें WWE TLC मैच में हार का सामना भी करना पड़ा। रोमन रेंस को जब भी TLC मैच में हार का सामना करना पड़ा है, उनके लिए सबसे बड़ा नुकसान नंबर्स गेम ही रहा है। नंबर्स गेम के आगे उनकी नहीं चलती और यह उनकी हार का मुख्य कारण भी रहा है। 15 दिसंबर (भारत में 16 दिसंबर) 2019 को WWE ने TLC प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कराया था। इसमें रोमन रेंस एक्शन में दिखाई दिए थे। हम आपको 2019 में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच हुए TLC मैच के बारे में ही बताने वाले हैं।4 WWE सुपरस्टार्स और गार्ड्स ने किया था रोमन रेंस के ऊपर अटैकरोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा था, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे। हालांकि मैच में एक मोड़ ऐसा भी आया जब रेंस ने पकड़ बना ली थी और किंग कॉर्बिन मुश्किल में नजर आ रहे थे। इसी वक्त डॉल्फ जिगलर ने रोमन रेंस को अचानक से सुपरकिक दे दी। रोमन रेंस ने फिर भी फाइटबैक का प्रयास किया और केंडो स्टिक से वापसी करने की कोशिश की।इस बीच किंग कॉर्बिन के 5-6 गार्ड्स भी दखल देने के लिए बाहर आ गए, लेकिन रोमन रेंस ने सभी को केंडो स्टिक से मारते हुए डाउन कर दिया। हालांकि जब रेंस गार्ड्स को मार रहे थे तभी रिवाइवल बाहर आ गए और उन्होंने रोमन रेंस को केंडो स्टिक से मारना शुरू कर दिया।King @BaronCorbinWWE has friends in high places...#WWETLC @ScottDawsonWWE @DashWilderWWE pic.twitter.com/YrDQaXmCKW— WWE Universe (@WWEUniverse) December 16, 2019रोमन रेंस ने यहां पर भी हार नहीं मानी और पलटवार जारी रखा। इस बीच वो किंग कॉर्बिन को रिंग में स्पीयर देने ही वाले थे कि जिगलर ने रेंस के ऊपर चेयर फेंकी और फिर उन्हें जिगजैग मूव दे दिया। इसके बाद द रिवाइवल ने रोमन रेंस को शैटर मशीन मूव लगा दिया। अंत में कॉर्बिन ने चेयर पर रोमन रेंस को एंड ऑफ डेज देते हुए पिन किया और इस TLC मैच को चीटिंग से हरा दिया।Not like THIS.King @BaronCorbinWWE gets the assists from @HEELZiggler @ScottDawsonWWE & @DashWilderWWE to DEFEAT @WWERomanReigns in a #TLCMatch! #WWETLC pic.twitter.com/WNOAwKzPmK— WWE (@WWE) December 16, 2019आपको बता दें कि यह आखिरी मौका था जब रोमन रेंस WWE में सिंगल्स मैच में पिन हुए थे। इसके बाद से कोई भी सुपरस्टार ट्राइबल चीफ को सिंगल्स मैच में पिन करने में कामयाब नहीं हुआ है। कॉर्बिन के नाम इस समय यह रिकॉर्ड है और देखना होगा कि आखिर कौन सा सुपरस्टार रेंस की इस स्ट्रीक को तोड़ने में कामयाब होता है।