WWE WrestleMania में होने वाले धमाकेदार टाइटल मैच को लेकर मौजूदा चैंपियन ने किया बड़ा ऐलान, जानिए कब होगा मुकाबला?

Ujjaval
WWE के मौजूदा चैंपियन ने किया बड़ा ऐलान
WWE के मौजूदा चैंपियन ने किया बड़ा ऐलान

Logan Paul: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में लोगन पॉल (Logan Paul) अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को केविन ओवेंस (Kevin Owens) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। यह पॉल के करियर का पहला ट्रिपल थ्रेट मैच है। WrestleMania नाईट 1 और नाईट 2 के रूप में दो अलग-अलग भागों में देखने को मिलती है। इसी बीच कई फैंस के मन में सवाल था कि लोगन का मुकाबला किस नाईट में होगा। पॉल ने खुद इसकी जानकारी दे दी है।

Ad

लोगन पॉल ने थोड़े समय पहले इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की। इसमें उन्होंने काफी बड़ा कैप्शन डाला। उन्होंने बताया कि पिछला एक हफ्ता उनके लिए काफी ज्यादा व्यस्त रहा है। लोगन ने बताया कि उन्होंने पिछले एक हफ्ते में क्या-क्या किया है। इसी बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने बड़ी जानकारी दी। उन्होंने ऐलान किया कि उनका WrestleMania मैच किस नाईट में होगा।

लोगन ने बताया कि उनका WrestleMania XL में ट्रिपल थ्रेट मैच 7 अप्रैल 2024 (भारत में 8) को होगा। इसका अर्थ है कि वो नाईट 2 में अपने टाइटल को दांव पर लगाने वाले हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

"WrestleMania (7 अप्रैल) को रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के खिलाफ होने वाले मेरे ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान हुआ।"

आप नीचे लोगन पॉल की यह पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल ने WWE के साथ की पार्टनरशिप

एक हफ्ते पहले लोगन पॉल ने WWE SmackDown में आकर काफी बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी Prime ने असल में WWE के साथ डील साइन की है। इसके तहत हर एक प्रीमियम लाइव इवेंट में Prime रिंग के बीच में कंपनी का मुख्य स्पॉन्सर होगा। इसका सीधा अर्थ है कि हर एक इवेंट के दौरान मैट पर Prime हाइड्रेशन ड्रिंक का लोगो नज़र आएगा।

लोगन पॉल के इस ऐलान के दौरान उनके बिजनेस पार्टनर KSI भी मौजूद थे। बाद में रैंडी ऑर्टन आए और उन्होंने लोगन पर RKO लगाने की कोशिश की। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भाग गए और फिर रैंडी ने KSI पर RKO लगा दिया। यह सैगमेंट काफी जबरदस्त साबित हुआ था और यहां से क्लियर था कि लोगन और रैंडी आमने-सामने आने वाले हैं। ब्लू ब्रांड के आखिरी शो द्वारा कंपनी ने ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान कर दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications