Roman Reigns: WWE रॉ (RAW) का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा। मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने कंपनी के वीकली प्रीमियम शो में वापसी की। इस हफ्ते के अंत में होने वाले समरस्लैम (SummerSlam) इवेंट में अपने मैच को लेकर हेड ऑफ द टेबल कुछ कन्फ्यूज दिखाई दिए और उनसे बहुत बड़ी गलती भी हुई। रेंस और पॉल हेमन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में बात कर रहे थे , जिसके थोड़े ही देर बाद थ्योरी का दखल देखने को मिला। शो में थ्योरी का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर से हुआ लेकिन द ब्रॉलिंग ब्रुट्स ने स्कॉटिश वॉरियर पर हमला कर दिया। पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के ड्रू को बचाने के बाद यह मुकाबला टैग टीम में बदल गया।मैच के बाद द उसोज ने मिस्टर Money in the Bank पर डबल सुपरकिक से हमला कर ब्रीफकेस ट्राइबल चीफ को सौंप दिया। हालांकि, बाद में रेंस ने इसे थ्योरी को लौटाते हुए कहा कि"जब तुम इसे रविवार को कैश करना ,तब ध्यान रहे कि यह तुम्हारे साथ ही हो "इस स्टेटमेंट में सबसे ज्यादा ध्यान इस बात की ओर गया कि SummerSlam नैशविल, टेनेसी में शनिवार को आयोजित किया जाएगा।Jack Farmer@RealJackFarmer"When you cash in on Sunday, make sure to bring this."-Roman Reigns.#WWERaw2कई WWE यूनिवर्स मेंबर्स को यही लग रहा है कि SummerSlam रविवार को होने जा रहा है।प्रीमियम लाइव इवेंट का समय रविवार से शनिवार होने के कारण इस बात से आश्चर्य नहीं किया जा सकता कि कुछ सुपरस्टार्स भी इसे याद न रख पाएं।रोमन रेंस के बोच पर आया WWE यूनिवर्स का जबरदस्त रिएक्शनरोमन रेंस के बोच स्टेटमेंट पर WWE यूनिवर्स का जबरदस्त रिएक्शन सामने आए हैं।एक फैन का कहना है कि क्या यह सच में हुआ था। सिर्फ हम नहीं बल्कि रेंस भी SummerSlam की तारीख को लेकर कंफ्यूज हो गए।cal capone@thecalcapone1Did that really just happen? Reigns confusing SummerSlam for Sunday too: it’s not just us!!Did that really just happen? Reigns confusing SummerSlam for Sunday too: it’s not just us!!"रोमन रेंस ने थ्योरी को कहा कि रविवार को ब्रीफकेस जरूर लेकर आना"Andrea💞@reignswifeeeRoman telling theory to make sure he bring the brief case Sunday #WWERawRoman telling theory to make sure he bring the brief case Sunday 😂😂 #WWERaw"क्या सिर्फ मैं या फिर रोमन रेंस को ऐसा लगता है कि ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी स्टोरीलाइन के साथ टाइटल रन समाप्त हो जाएगा।। वो हेमन के प्रोमो के समय काफी परेशान दिखाई दिए।"Andrew Kelly@sameasforeverIs it me or did @WWERomanReigns look not stoked because storylines gonna end his title reign on Sunday to @BrockLesnar ? I dunno. He looks real concerned during the promo with Heyman. #SummerSlamIs it me or did @WWERomanReigns look not stoked because storylines gonna end his title reign on Sunday to @BrockLesnar ? I dunno. He looks real concerned during the promo with Heyman. #SummerSlamWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।