WWE ने WrestleMania XL के स्टेज का धूम-धड़ाके और भारी आतिशबाजी के साथ किया खुलासा, देखें जबरदस्त वीडियो

WWE WrestleMania XL धमाकेदार साबित हो सकता है
WWE WrestleMania XL धमाकेदार साबित हो सकता है

WrestleMania XL: WWE ने आधिकारिक रूप से इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के सेट डिजाइन का खुलासा कर दिया है। इस साल शायद इतिहास का सबसे बड़ा WrestleMania इवेंट देखने को मिलने वाला है। फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। स्टेज के सेटअप और डिजाइन ने उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है।

Ad

WWE के संवाददाता कायला ब्रैक्सटन और जैकी रेडमंड WrestleMania XL स्टेज के अनावरण को होस्ट करने के लिए फिलाडेल्फिया, पेंसिलवेनिया के Lincoln Financial Field में मौजूद थीं। इस दौरान इन दोनों को मशहूर यूट्यूबर्स द निन्जा किड्स ने जॉइन किया था। बता दें, सेट डिजाइन का धूम-धड़ाके और भारी आतिशबाजी के साथ खुलासा किया गया।

इस चीज़ ने सबसे बड़े इवेंट को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ा दी है। अब WWE भी इससे जुड़ा जबरदस्त वीडियो अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्ट कर चुकी है। आप नीचे WrestleMania XL के सेट डिजाइन से जुड़ी वीडियो देख सकते हैं:

Ad

WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने WrestleMania XL से जुड़ा एक और बड़ा ऐलान किया है

WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने हाल ही में WrestleMania XL वीकेंड के किक-ऑफ प्लान्स का खुलासा किया। WWE WrestleMania वीकेंड की शुरूआत यूएस के नेशनल एंथम के जरिए करती है और इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। द गेम ने हाल ही में X के जरिए खुलासा किया कि ग्रैमी-अवॉर्ड विनिंग सिंगर और सॉन्गराइटर कोको जोन्स नेशनल एंथम परफॉर्म करके WrestleMania XL Night 1 की शुरूआत करेंगी।

Ad

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने कहा,

"मैं ग्रैमी अवॉर्ड-विनिंग सिंगर-सॉन्ग राइटर कोको जोन्स का इस वीकेंड WrestleMania XL में स्वागत करने को लेकर काफी उत्सुक हूं जहां वो नेशनल एंथम गाकर WrestleMania वीकेंड की शुरूआत करेंगी।"

बता दें, WWE ने WrestleMania XL के लिए कुल 13 मैच बुक किए हैं। इनमें से 7 मैच WrestleMania के नाईट 1 में देखने को मिलने वाले हैं। वहीं, नाईट 2 के लिए 6 मैचों का ऐलान किया गया है। इस साल शोज ऑफ शोज के नाईट 1 के मेन इवेंट में द रॉक & रोमन रेंस vs कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस का जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला है। वही, नाईट 2 के मेन इवेंट में रोमन को कोडी के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications