LA Knight: एलए नाइट (LA Knight) ने बेहद कम समय में WWE फैंस के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है। वो इस समय ब्लू ब्रांड के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक हैं। इसी बीच पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने एलए नाइट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एलए नाइट में एक चीज़ की कमी है, जिस वजह से वो जॉन सीना (John Cena) और द अंडरटेकर (The Undertaker) जैसा कद हासिल नहीं कर पा रहे हैं।हाल में ही Story Time with Dutch Mantell के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने मेगास्टार को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एलए नाइट को रेसलिंग वर्ल्ड से और ज्यादा गहरे रिश्ते बनाए रखने की जरूरत है। कुछ ऐसा ही जॉन सीना, द अंडरटेकर, ट्रिपल एच और रोमन रेंस ने किया है। उन्होंने तुलना करते हुए कहा,"आपको फैंस से और ज्यादा जुड़ने की जरूरत है। कुछ ऐसा ही जॉन सीना ने अपने रन के दौरान किया था, अंडरटेकर ने भी ऐसा ही किया था, यहां तक कि ट्रिपल एच और रोमन रेंस भी ऐसा ही कर चुके हैं। फैंस की भी हिस्ट्री रही है, ऐसे में आपको उनसे और ज्यादा जुड़ना होगा और एलए नाइट पर अभी कुछ और कहना जल्दबाजी होगी।"LA Knight ने WWE SmackDown में Grayson Waller को दी थी मातCrown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में एलए नाइट को रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद ग्रेसन वॉलर ने सोशल मीडिया पर द मेगास्टार का मजाक बनाने की कोशिश की थी, जिसके बाद SmackDown के मैनेजर निक एल्डिस ने इन दोनों स्टार्स के बीच मैच का ऐलान कर दिया था। इस मुकाबले में एलए नाइट ने ग्रेसन को अपना दम दिखाया और मैच में जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Postइस मैच के बाद SmackDown के अगले शो के लिए एलए नाइट के मैच का ऐलान कर दिया गया है। SmackDown के अगले एपिसोड में एलए नाइट का सामना जिमी उसो से होने वाला है। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। एलए नाइट इससे पहले भी जिमी उसो पर भारी पड़े हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करता है।