Dutch Mantell: WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) को लेकर इस बार बड़ी बात कही गई है। रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने कहा कि फ्यूचर में गुंथर वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। उन्होंने ये भी भरोसा जताया कि कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को हराकर वो टाइटल जीत सकते हैं। कोडी रोड्स और गुंथर का आमना-सामना इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच में हुआ था। कोडी ने अंत में गुंथर को एलिमिनेट करते हुए ये मैच जीता था। Smack Talk पर डच मेंटल ने इस बार अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, गुंथर फ्यूचर में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने सकते हैं। गुंथर को इस लेवल पर पुश दिया जा सकता है। मुझे तो उन्हें देखकर कुछ ऐसा ही लगता है। एक दिन अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में हम उन्हें जरूर देखेंगे। मुझे लगता है कि जब कोडी इस टाइटल को जीतेंगे, इसके बाद गुंथर उन्हें हराकर इस चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगे। अब इसमें कितना टाइम लगेगा पता नहीं। एक बात जरूर है कि गुंथर का टाइटल रन बहुत लंबा चलेगा।क्या WWE SummerSlam 2023 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच होगा?WrestleMania 39 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में रोमन ने जीत हासिल की थी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कोडी और रेंस के बीच रीमैच देखने को मिल सकता है। SummerSlam 2023 में दोनों के बीच फिर से मुकाबला हो सकता है। वहां पर रेंस की बादशाहत खत्म हो सकती है। ये बात तो तय है कि गुंथर को फ्यूचर में तगड़ा पुश मिलेगा। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में भी उन्हें 300 दिन से ज्यादा हो गए है। अभी तक उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। ट्रिपल एच ने उनके लिए बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। फिलहाल तो ये देखना होगा कि रोमन की बादशाहत कंपनी में कौन खत्म करेगा। अभी तक तो सभी लोग कोडी रोड्स का ही नाम ले रहे हैं। देखना होगा कि वो ये उपलब्धि हासिल कर पाएंगे या नहीं।A Kenny For Your Thoughts@_kennythoughtsRemember this tweet. Gunther will be the one to eventually take the WWE Championship from Cody Rhodes in dominant fashion.17810WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।