WWE दिग्गज ने पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स की Raw में बुकिंग पर उठाए सवाल, कंपनी के ऊपर लगाए आरोप

WWE दिग्गज ने एजे स्टाइल्स को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने एजे स्टाइल्स को लेकर दिया बड़ा बयान

पूर्व WWE राइटर और दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने इस बार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) की मौजूदा रॉ (Raw) में बुकिंग को लेकर सवाल उठाए। विंस रूसो काफी गुस्से में लगे और उन्होंने WWE पर आरोप लगाए। Sportskeeda Wrestling's Legion of RAW में बात करते हुए विंस रूसो ने पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स को लेकर अपनी बात रखी।

Ad

WWE दिग्गज ने एजे स्टाइल्स को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया

Raw में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स और ओमोस की जोड़ी टूट गई। करीब 14 महीने तक इन दोनों ने साथ में काम किया था। इस दौरान दोनों ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। रेड ब्रांड में इस हफ्ते मिस्टीरियो फैमिली के साथ इन दोनों का टैग टीम मैच हुआ था। इस मैच के अंत में ओमोस ने एजे स्टाइल्स को धोखा दे दिया। अब अगले हफ्ते ओमोस और एजे स्टाइल्स के बीच सिंगल मैच भी फैंस को देखने को मिलेगा। विंस रूसो ने बड़ा बयान देते हुए कहा,

मुझे ये कहने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। ये चीजें बिल्कुल भी अच्छे से नहीं की गई। कोई बिल्डअप नहीं देखने को मिला। कंपनी के पास इन दोनों के लिए कुछ भी नहीं था। कोई स्टोरी नहीं थी। किसी और की दखलअंदाजी भी इसमें नहीं देखने को मिली। किसी भी चीज़ को करने का मतलब होता है लेकिन यहां कुछ नहीं था। इसमें ओमोस और एजे स्टाइल्स की गलती नहीं है। मैं आपसे पूछता हूं कि इनके रिलेशनशिप में ऐसा क्या था कि ब्रेकअप हो गया। किसी को इस बात की चिंता नहीं है। कोई भी इमोशनल पल यहां पर नहीं था।
करीब एक दशक पहले मैंने एजे स्टाइल्स के साथ काम किया था। मैं जितना उनसे प्यार करता हूं उतना कोई नहीं करता है। मैंने एजे स्टाइल्स को एक समय पर मैनेज किया था। उनकी फैमिली के साथ भी मेरे अच्छे संबंध रहे हैं। इतना सब होने के बाद भी मैं एजे स्टाइल्स की चिंता नहीं करता हूं। अगले हफ्ते उनका मैच होगा और मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। WWE को उनकी बुकिंग के लिए सोचना पड़ेगा।

अगले हफ्ते फैंस को रेड ब्रांड में एजे स्टाइल्स और ओमोस का शानदार मैच देखने को मिलेगा। देखना होगा कि इस राइवलरी में कोई नया ट्विस्ट आएगा या नहीं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications