WWE: WWE में ऐसे कई फैक्शंस रहे हैं, जिनकी लिगेसी को काफी समय तक याद रखा जाएगा। अब पूर्व डीवाज़ चैंपियन नटालिया (Natalya) ने बड़ा दावा करते हुए बताया है कि उनके फैक्शन, द हार्ट फाउंडेशन (The Hart Foundation) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) में काफी समानताएं रही हैं।Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में नटालिया ने बताया कि उन्हें भी इसी तरह की कहानी बयां करने का अवसर मिल सकता था। उन्होंने दोनों फैक्शंस की तुलना करते हुए कहा:"मुझे लगता है कि एक कहानी को फॉलो करना अच्छी बात है। मैं जब द ब्लडलाइन की स्टोरी को देखती हूं तो अहसास होता है कि हम भी द हार्ट फाउंडेशन के साथ ऐसी ही कहानी बयां कर सकते थे, जिसमें ब्रायन पिलमैन हुआ करते थे। याद कीजिए जब इस टीम में पिलमैन, मेरे पिता जिम नाइडहार्ट, डेवी, ओवेन और ब्रेट हार्ट हुआ करते थे। उस टीम में द ब्लडलाइन के वाइब्स दिखाई देते थे। काश कि द हार्ट फाउंडेशन भी द ब्लडलाइन की तरह कुछ अनोखा कर पाता।"आपको याद दिला दें कि द हार्ट फाउंडेशन की शुरुआत साल 1985 में हुई थी, लेकिन इसे 1997 में दोबारा बिल्ड किया गया। एक टीम के तौर पर द हार्ट फाउंडेशन ने खूब सफलता प्राप्त की, जिसमें ब्रेट और ओवेन हार्ट जैसे दिग्गज शामिल हुआ करते थे।Disco Inferno ने WWE SmackDown में The Bloodline से एक नया मेंबर जुड़ने पर बड़ा बयान दियाKeepin' It 100 पॉडकास्ट पर डिस्को इनफर्नो ने संभावना जताई कि WWE, केविन ओवेंस को द ब्लडलाइन के साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा:"अगर आपने बीते सप्ताह SmackDown को देखा होगा तो आपको अहसास हुआ होगा कि कंपनी केविन ओवेंस के साथ कुछ बड़ा करने की कोशिश कर रही है। मुझे आभास हो रहा है कि एक ऐसा समय आएगा जब रोमन रेंस उनके सामने द ब्लडलाइन में आने का ऑफर रखेंगे। मैं स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मेरे ख्याल से कुछ ऐसी ही स्थिति बनाने की कोशिश की जा रही है।"Emmazing@EmmaKuziKevin Owens and Sami ZaynvsRoman Reigns and Solo Sikoa Night of Champions#WWENOC WWE May 2023 Jeddah Superdome60370Kevin Owens and Sami ZaynvsRoman Reigns and Solo Sikoa Night of Champions#WWENOC WWE May 2023 Jeddah Superdome https://t.co/1WKAmNA8APWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।