WWE: WWE में नटालिया (Natalya) पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से काम कर रही हैं, लेकिन पिछले कुछ महीने उनके लिए बेहद संघर्ष भरे रहे हैं। उन्हें लगातार बड़े मैचों में हार मिली है और हाल ही में हुए विमेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में उन्हें ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) के हाथों हार मिली थी। अब नटालिया ने ट्विटर पर अपनी एक शानदार उपलब्धि को शेयर किया है।एक फैन ने हाल ही में ट्वीट करते बताया कि नटालिया आज तक 5 विमेंस MITB लैडर मैचों में दावेदारी पेश करने वाली एकमात्र रेसलर हैं। वो 2017 में हुए 2 लैडर मैचों के अलावा, 2018, 2019 और 2021 में ब्रीफ़केस जीतने की कोशिश करती हुई दिखाई दे चुकी हैं।इस पर पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:"एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड।"Nattie@NatbyNatureA new world record 🪜 twitter.com/itsmejugal_/st…Jugsss ✨@itsmejugal_Natalya is the only woman in wwe history to compete in 5 women's mitb ladder matches. - 2017 - 2017 (SmackDown) - 2018- 2019- 2021 @NatbyNature so proud of you Nattie!!! HISTORY MAKER 🏼🏼68756Natalya is the only woman in wwe history to compete in 5 women's mitb ladder matches. - 2017 - 2017 (SmackDown) - 2018- 2019- 2021 @NatbyNature so proud of you Nattie!!! HISTORY MAKER 💪🏼🙏🏼❤ https://t.co/CTmH2kXRLwA new world record 💕🪜 twitter.com/itsmejugal_/st…नटालिया साल 2007 से WWE में काम कर रही हैं और कंपनी में बिताए 16 सालों में उन्होंने डीवाज़ टाइटल, SmackDown विमेंस टाइटल और विमेंस टैग टीम टाइटल्स जीतने के अलावा भी कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की हैं।WWE Night of Champions 2023 के बाद बदल हुई महसूस कर रही हैं NatalyaNight of Champions 2023 में नटालिया ने SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली को चैलेंज किया था, लेकिन वो उस मैच को 2 मिनट से भी कम समय में हार गई थीं। अब लगातार मैचों में हार झेलने के बाद नटालिया ने बताया कि वो Night of Champions 2023 की हार के बाद काफी बदल चुकी हैं।उन्होंने दोबारा अच्छी लय प्राप्त करने का दावा करते हुए कहा:"मैं Night of Champions की हार के बाद बदल चुकी हूं। मैंने खुद को इतनी क्षति पहुंचाई है जितनी आज तक किसी ने मुझे नहीं पहुंचाई होगी। काश मुझे पता होता कि दोबारा अच्छी स्थिति में कैसे आया जाता है।"Nattie@NatbyNatureI learned something new today lol That’s so cool! 🥹 #womenswrestling #55 twitter.com/KieBug/status/…Katie ~ #NatalyaDeservesBetter@KieBugThe BOAT, the Root of Greatness, whatever you want to call @NatbyNature, her stamina and longevity speaks for itself. These are all the women she has faced in singles competition. 55 women tonight with Zoey. Incredible.48756The BOAT, the Root of Greatness, whatever you want to call @NatbyNature, her stamina and longevity speaks for itself. These are all the women she has faced in singles competition. 55 women tonight with Zoey. Incredible. https://t.co/xVwwe88VvBI learned something new today lol That’s so cool! 🥹 #womenswrestling #55 twitter.com/KieBug/status/…एक पूर्व डीवाज़ चैंपियन का इस तरह से बुक किया जाना सही नहीं है। वहीं फैंस भी देखना चाहेंगे कि वो अगले कुछ हफ्तों में दोबारा अच्छी लय प्राप्त कर पाती हैं या नहीं। वहीं उन्हें एक नया गिमिक मिलना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।