"उन्हें चैंपियन बनना ही होगा" - WWE दिग्गज ने WrestleMania 40 में Roman Reigns vs The Rock संभावित मैच की चौंकाने वाली भविष्यवाणी की

roman reigns the rock_
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस vs द रॉक मैच पर बड़ा बयान दिया

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं और काफी समय से ये सवाल उठता रहा है कि आखिर कौन सा सुपरस्टार उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करेगा। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में द रॉक (The Rock) की वापसी के बाद उनके रेंस के साथ ड्रीम मैच की मांग तेज होने लगी है।

Ad

काफी लोग मान रहे हैं कि अगर Roman Reigns vs द रॉक मैच हुआ तो उसमें ट्राइबल चीफ सबको चौंकाते हुए जीत दर्ज कर सकते हैं। अब Legion of Raw पॉडकास्ट पर कंपनी में पूर्व राइटर रहे विंस रूसो ने कहा है कि बुकिंग उनके हाथों में होती तो वो रॉक को चैंपियन बनने के लिए बुक करते।

विंस रूसो ने कहा:

"मैं अगर WWE की बुकिंग को संभाल रहा होता तो व्यूअरशिप में उछाल लाने के लिए द रॉक को चैंपियन बनाता। मुझे द रॉक को चैंपियन बनाने में कोई संदेह नहीं होता क्योंकि वो अगर चैंपियन बनने के बाद टीवी पर आते तो ज्यादा लोग शोज़ को देखने आएंगे। उन्हें चैंपियन बनना ही होगा और इस मैच के होने से WrestleMania का लेवल बहुत बढ़ जाएगा और अगर द रॉक हार के बाद चले गए तो हम उसी स्थिति में पहुंच जाएंगे जहां से इस सबकी शुरुआत हुई थी।"

youtube-cover
Ad

WWE Raw Day 1 में The Rock ने Roman Reigns के खिलाफ फिउड के संकेत दिए थे

Raw Day 1 में द रॉक ने उस सैगमेंट में वापसी की थी जब जिंदर महल अमेरिका और अमेरिकी फैंस पर तंज कस रहे थे। इसी बीच देशप्रेम दिखाते हुए द पीपल्स चैंपियन बाहर आए और प्रोमो बैटल में जिंदर महल को बोलने तक नहीं दिया। उन्होंने भारतीय मूल के रेसलर को पीपल्स एल्बो लगाकर भी फैंस का दिल जीता था।

उसके बाद उन्होंने फैंस से पूछा कि खाना खाने के लिए उन्हें किसी बार या किसी बूथ में जाना चाहिए या 'हेड ऑफ द टेबल' बनना चाहिए। हेड ऑफ द टेबल WWE में रोमन रेंस का मॉनिकर है, इसलिए द रॉक द्वारा उसका जिक्र करना संकेत दे रहा था कि बहुत जल्द रॉक vs रेंस स्टोरीलाइन को शुरू किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications