Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का नाम सामने आने लग गया है। उनके प्रतिद्वंदी को लेकर कई बातें सामने आ रही है। अफवाहों की मानें तो उनका मुकाबला मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) के साथ होगा।WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और गुंथर को लेकर बड़ी बात सामने आईSmack Talk में इस हफ्ते दिग्गज डच मेंटल ने ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच संभावित मैच को लेकर अपनी बात रखी। गुंथर का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन अभी तक शानदार रहा हैं। कई फैंस को लगता है कि ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबले से पहले उनका ये रन खत्म हो जाएगा। गुंथर और लैसनर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा, ये सुनने में कुछ अच्छा नहीं लग रहा है। अब इस पर डच मेंटल ने बड़ा बयान देते हुए कहा, कंपनी अगर इन दोनों के बीच मैच बुक करेगी तो फिर कुछ भी हो सकता है। गुंथर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने से मना भी कर सकते हैं। लैसनर से लड़ने के लिए गुंथर कुछ भी कर सकते हैं। आप इतनी जल्दी इस मैच के बारे में सोच नहीं सकते हैं। टाइटल से बड़ी चीजें भी बहुत होती हैं। इनके बारे में कोई नहीं सोचता है। कुछ भी हो सकता है। वो टाइटल छोड़कर भी लैसनर के खिलाफ जा सकते हैं। पर्सनल दुश्मनी भी हो सकती है। कोई भी चुनौती हो सकती है। मैं चाहता हूं कि मेनिया तक गुंथर को मजबूत दिखाना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तभी लैसनर के साथ मुकाबले में मजा आएगा। असली काम ब्रॉक कर देंगे। अगर आप कुछ खास देखना चाहते हैं तो फिर आपको लैसनर को भी कमजोर नहीं दिखाना होगा। आपको सिर्फ उनसे बात करनी पड़ेगी। अब देखना होगा कि अगले साल WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच मुकाबला होगा या नहीं। अभी के हिसाब से लग रहा है कि इस मैच का प्लान कंपनी द्वारा तैयार कर लिया गया है। अब ये बात तब पक्की होगी जब लैसनर की वापसी WWE में होगी। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।